Live
Search

 

Home > Posts tagged "samsung a14"
Tag:

samsung a14

More News

Home > Posts tagged "samsung a14"

Samsung Galaxy A14 5G vs M16 5G कौन सा स्मार्टफोन लेना ज्यादा किफायती? जानें बैटरी कैमरा और फीचर्स के मामले में कौन है बेस्ट

दोनों ही स्मार्टफोन्स में कई तरह की समानताएं हैं. परफॉर्मेंस के मामले में भी दोनों ही स्मार्टफोन काफी दमदार हैं. अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो इस लेख में आपकी कंफ्यूजन दूर होगी. आज हम आपको दोनों ही स्मार्टफोन्स के बीच के अंतर के बारे में समझाएंगे.

Mobile Ads 1x1

A14 5G or M16 5G: सैमसंग के स्मार्टफोन्स फीचर्स से लैस होने के साथ-साथ काफी रिलायबल भी माने जाते हैं. सैमसंग की A और M सीरीज के स्मार्टफोन आपस में एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं. दोनों ही स्मार्टफोन की बिक्री को लेकर आपस में कॉम्पिटीशन रहता है. हालांकि, दोनों ही सीरीज अपनी-अपनी जगह पर अच्छी हैं, लेकिन लोगों में इन दोनों सीरीज खासकर सैमसंग A14 5G और M16 5G को लेकर काफी कंफ्यूजन रहती है.

दोनों ही स्मार्टफोन्स में कई तरह की समानताएं हैं. परफॉर्मेंस के मामले में भी दोनों ही स्मार्टफोन काफी दमदार हैं. अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं तो इस लेख में आपकी कंफ्यूजन दूर होगी. आज हम आपको दोनों ही स्मार्टफोन्स के बीच के अंतर के बारे में समझाएंगे. 

किस अंतर के साथ आते हैं दोनों स्मार्टफोन? 

A14 5G और M16 5G दोनों ही फोनों में 5000 एमएएच की बैटरी और 4-128 जीबी की स्टोरेज आती है. A14 5G एंड्रॉइड V13 और M16 5G एंड्रॉइड 14 के साथ आता है. इसके साथ ही A14 में 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग और M16 में 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग आती है. A14 में ऑक्टा कोर और M16 में मीडिया टेक डाइमेंसिटी 6300 देखने को मिलता है. 

कैमरे और पर्फॉमेंस में कौन है ज्यादा आगे? 

कैमरे की बात करें तो दोनों ही स्मार्टफोन्स में 13 MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलता है. दोनों ही फोन्स में 3 कैमरा देखने को मिलता है. A14 का रियर कैमरा 50 एमपी और 2-2 मेगापिक्सल के मैकरो और डेब्थ लेंस के साथ देखने को मिलता है. इसके साथ ही M16 5G का रियर कैमरा भी आपको 50 मेगापिक्सल का देखने को मिलता है. वहीं, पर्फॉमेंस के मामले में M16 A14 से ज्यादा किफायती माना जाता है. 

किस कीमत के साथ आते हैं दोनों स्मार्टफोन? 

सैमसंग गैलेक्सी M16 5G नया स्मार्टफोन है, जो हाल ही में लॉन्च हुआ है. इसकी कीमत 11,499 से शुरु होकर 14,4999 तक जाती है. हालांकि, इसकी कीमत फोन के स्टोरेज पर भी निर्भर करती है. वहीं, A14 5G आपको 15,499 की कीमत पर देखने के लिए मिलता है. कीमत और फीचर्स के मामले में M16 5G आपके लिए ज्यादा किफायती हो सकता है.

MORE NEWS