Live
Search

 

Home > Posts tagged "Samsung Galaxy A07 Launch"
Tag:

Samsung Galaxy A07 Launch

More News

Home > Posts tagged "Samsung Galaxy A07 Launch"

फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा Samsung Galaxy A07, 6000 mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

सैमसंग जल्द ए सीरीज में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है. कहा जा रहा है कि इसे फरवरी के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है. इसकी कुछ जानकारी सामने आई हैं, जिन्हें हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं.

Mobile Ads 1x1

Samsung Galaxy A07: सैमसंग जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. इस स्मार्टफोन को गैलेक्सी ए07 के नाम से लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसकी कुछ जानकारियां शेयर की हैं. साथ ही फोन की लॉन्चिंग से जुड़ी जानकारी भी शेयर की हैं. इस फोन को थाईलैंड जैसे बाजारों में पहले ही ऑफिशियल हो चुका है. इस स्मार्टफोन में ए06 की तरह 6.7-इंच HD+ डिस्प्ले दी गई है लेकिन सैमसंग में रिफ्रेश रेट को 120Hz सपोर्ट  के साथ लॉन्च किया जाएगा. 

कैसा है Samsung Galaxy A07 का कैमरा?

Galaxy A07 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही 2MP का डेप्थ सेंसर और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. ये बेसिक फोटो और पोर्ट्रेट के लिए ठीक है लेकिन इसमें अल्ट्रावाइड कैमरा नहीं है. 

कैसी है बैटरी?

इस स्मार्टफोन में 6000 mAh की की बड़ी बैटरी दी गई है, जिसमें 25 वाट की वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट होती है. HD+ स्क्रीन और सामान्य हार्डवेयर के साथ बैटरी लाइफ अच्छी होनी चाहिए,. इससे आप ऐप्स स्क्रॉल कर सकते हैं और देर तक चार्जिंग की टेंशन के बिना वीडियो देख सकते हैं.

Samsung Galaxy A07 का प्रोसेसर

सैमसंग ने भारत वर्जन के लिए चिपसेट कन्फर्म नहीं किया है. ग्लोबल मॉडल में ये स्मार्टफोन 6nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है. इसमें इस्तेमाल किए गए MediaTek Dimensity 6300 दिया गया है. रोज़ाना के इस्तेमाल जैसे WhatsApp, YouTube और सोशल मीडिया के लिए इसकी परफॉर्मेंस ठीक है लेकिन ये फोन गेमिंग के लिए नहीं है. सैमसंग गैलेक्सी ए07 5जी एंड्रॉयड 16 और One UI 8 के साथ आता है. सैमसंग ने छह Android वर्जन अपडेट और छह साल के सिक्योरिटी पैच की भी पुष्टि कर दी है. 

कितनी होगी कीमत?

इस स्मार्टफोन की भारत में कितनी कीमत होगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि जानकारी मिली है कि Galaxy A07 5G का 4GB + 128GB वर्जन 15,999 रुपए से शुरू हो सकता है. वहीं इसका 6जीबी मॉडल की कीमत 17999 रुपए हो सकती है. 

MORE NEWS