Soha - Kunal Wedding Anniversary: बॉलीवुड की सबसे ग्रेसफुल जोड़ियों में से एक, सोहा अली खान (Soha Ali Khan) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu), आज अपनी शादी की 11वीं सालगिरह मना रहे हैं, इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में उन्होंने अपनी शादी से लेकर छुट्टियों, त्योहारों और बेटी इनाया के साथ बिताए गए "मीठी जिंदगी" के यादगार पलों को पिरोया है, सोहा ने कुणाल के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा, जिसमें उन्होंने कहा कि 11 साल पहले उनके साथ ज़िंदगी बिताने का फैसला उनका "अब तक का सबसे अच्छा फैसला" था, कुणाल ने भी पुरानी तस्वीरों का एक गुलदस्ता साझा करते हुए इस सफर को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी अचीवमेंट बताया है.