Tara-Rhea Spotted Together: बी-टाउन में आज एक नई दोस्ती की चर्चा जोरों पर है, बॉलीवुड की दो बेहद ग्लैमरस एक्ट्रेस, तारा सुतारिया (Tara Sutaria ) और रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) , आज मुंबई में एक साथ स्पॉट की गईं, दोनों को एक साथ देख पैपराजी के कैमरे चमक उठे, तारा अपने मिनिमल और क्लासी लुक में नजर आईं, वहीं रिया ने अपने ट्रेंडी अंदाज से सबका ध्यान खींचा, दोनों एक्ट्रेस ना केवल एक-दूसरे के साथ काफी कूल लग रही थीं, बल्कि उन्होंने पैप्स को रुककर कई हंसते-मुस्कुराते पोज भी दिए, सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होते ही फैंस उन्हें "न्यू बेस्टीज" का टैग दे रहे हैं.