Live
Search

 

Home > Posts tagged "Tears in the Stands"
Tag:

Tears in the Stands

More News

Home > Posts tagged "Tears in the Stands"

बेटे का शतक देख पिता खुद को नहीं रोक पाए… सिडनी में छलक पड़े आंसू, वीडियो वायरल

एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल ने लॉर्ड्स में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा. उनकी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान स्टैंड्स में मौजूद परिवार भावुक हो उठा.

Mobile Ads 1x1
नई दिल्ली. एशेज सीरीज (Ashes Series) के आखिरी यानी 5वें मुकाबले में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल (Jacob Bethhel) ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ते हुए ऐतिहासिक पारी खेली. सिडनी के मैदान पर उनका यह शतक उनके परिवार के आंखों में आंसू लेकर आया.  बेथेल के शतक के साथ ही स्टैंड्स में बैठे उनके परिजनों की आँखें नम हो गईं थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ.
इंग्लैंड की टीम मुश्किल स्थिति में थी और ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज लगातार दबाव बना रहे थे. ऐसे समय में क्रीज़ पर उतरे जैकब बेथेल ने संयम और तकनीक का शानदार प्रदर्शन किया. शुरुआती ओवरों में उन्होंने सतर्क बल्लेबाजी की और गेंद को अच्छे से समझने के बाद अपने शॉट्स खेलने शुरू किए. बेथेल ने पारी के दौरान ड्राइव और कट शॉट्स का बेहतरीन नमूना दिखाया.

माता पिता हुए भावुक

लंच के बाद उन्होंने रन गति बढ़ाई और धीरे-धीरे अपने पहले टेस्ट शतक की ओर कदम बढ़ाए. जैसे ही बेथेल 100 रन के करीब पहुँचे, पूरे स्टेडियम में सन्नाटा छा गया. इसके बाद ऑफ स्टंप के बाहर मिली गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाकर उन्होंने अपना शतक पूरा किया. वहीं स्टैंड्स में मौजूद उनके माता-पिता भावुक नज़र आ रहे थे.

क्या जीत पाएगा इंग्लैंड?

यह शतक जैकब बेथेल के करियर का अहम पड़ाव माना जा रहा है. बता दें कि जैकब क्रीज पर 143 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड ने अब तक 302-8 रन बना लिए हैं. जीत के लिए उन्हें सिर्फ 119 रन की जरूरत है. जैकब के साथ मैथ्यू पॉट्स बल्लेबाजी कर रहे हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया को यह मुकाबला जीतना है तो उन्हें 2 और विकेट झटकने होंगे. वहीं, इंग्लैंड को यह मुकाबला जीतने के लिए 119 रन और बनाने होंगे. अब देखना होगा कि आखिरी दिन के खेल में क्या होता है.  

MORE NEWS