Live
Search

 

Home > Posts tagged "The Raja Saab review"
Tag:

The Raja Saab review

More News

Home > Posts tagged "The Raja Saab review"

The Raja Saab Review: प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ सिनेमाघरों में रिलीज, जरीना वहाब की एक्टिंग ने मोहा मन; VFX है कमजोर!

The Raja Saab Movie Review: साउथ सुपरस्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्म द राजा साब आज शुक्रवार को सिनेमाघरो में रिलीज हो गई. जानिए ये हॉरर-फैंटसी फिल्म की क्या है कहानी और इसे आपको देखनी चाहिए या नहीं.

Mobile Ads 1x1

The Raja Saab Movie Review: फिल्म ‘द राजा साहब’ से अभिनेता प्रभास एक ऐसे जॉनर में कदम रख रहे हैं, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं आजमाया है. यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसका दर्शकों का बड़ी बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म के निर्देशक मारुति ने प्रभास का अच्छे से प्रयोग नहीं किया है. बाहुबली जैसी फिल्मों में प्रभास के किरदार के आगे इसमें वो कई जगह फीके लग रहे हैं. यह फिल्म डराने और हंसाने के बजाए बोर करती है. ऐसा लग रहा है कि मेकर्स ने फिल्म के साथ अन्याय नहीं किया है. 

क्या है फिल्म की कहानी?

इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें गंगामा (जरीना वहाब) अपने पोते राजा साहब (प्रभास) के साथ रहती हैं। अल्जाइमर की बीमारी से ग्रसित होने के कारण गंगामा बहुत सी चीजें भूल जाती है, लेकिन एक व्यक्ति जिसे वह कभी नहीं भूलतीं, वह हैं उनके बिछड़े हुए पति कनकराजू (संजय दत्त). एक दिन राजा साब को पता चलता है कि कनकराजू हैदराबाद में रह रहे हैं। वह हैदराबाद जाता है और अपनी दादी से दादा को मिलवाने का फैसला करता है. फिर वहां राजा साहब को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. कनकराजू ने गंगामा ने को क्यों छोड़ा? राजकुमारी से गंगामा कैसे गरीब महिला बन गई? यह सब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी. 

फिल्म के बारे में

इस फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें, तो इसमें प्रभास , संजय दत्त , निधि अग्रवाल , मालविका मोहनन , रिद्धि कुमार , बोमन ईरानी और जरीना वहाब मोजूद हैं. वहीं इसके अलावा फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद, विवेक कुचिबोटला और ईशान सक्सेना द्वारा किया गया है.

कैसी है कलाकारों की एक्टिंग?

फिल्म में कलाकारों के अभिनय की बात करें, तो प्रभास की एक्टिंग कई जगह बहुत शानदार है. लेकिन कुछ जगह वो बेहद कमजोर साबित होते नजर आते हैं. जरीना वहाब ने अल्जाइमर पीड़ित महिला के रूप में अच्छा किरदार निभाया है. संजय दत्त की एक्टिंग भी ठीक रही है, वहीं समुथकरानी का लुक थोड़ा अजीब लगा. कुल मिलाकर फिल्म में अभिनय के तौर पर और जान डाली जा सकती थी. इसके अलावा फिल्म का निर्देशन और स्क्रिप्ट भी थोड़ा कमजोर लगा. इस फिल्म को 5 में से ढाई स्टार दिया जा सकता है. 

फिल्म में क्या है कमजोर?

‘द राजा साब’ में हॉरर एंगल की कमी नजर आती है. इसके अलावा कॉमेडी के मामले में भी यह थोड़ी फीकी नजर आती है. अगर आप प्रभास के फैन हैं, तो ये फिल्म देखने जा सकते हैं. 

क्या बोल रहे  नेटिजंस?

इस फिल्म को देखने के बाद नेटिजंस की भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने बोला कि पहला भाग अच्छा है, लेकिन दूसरा भाग थोड़ा कमजोर है. इसके अलावा कुछ यूजर ने कहा कि वीएफएक्स अच्छा नहीं है. 

MORE NEWS