Live
Search

 

Home > Posts tagged "TikTok Mask Girl"
Tag:

TikTok Mask Girl

More News

Home > Posts tagged "TikTok Mask Girl"

टिकटॉक की ‘मास्क गर्ल’ का क्या है रहस्य, टक्सुनामी ऑर्टिज़ या समर, कौन है नकाब के पीछे?

टिकटॉक (TikTok)पर एक वीडिय तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है, जिसका दुनियाभर में चर्चा की जा रही है. 'मास्क गर्ल' (Mask Girl) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तेजी से वायरल हो रही है.

Mobile Ads 1x1

Who is TikTok’s viral Mask Girl: टिकटॉक पर इन दिनों एक  ‘मास्क गर्ल’ खूब सुर्खियां बटर रही हैं. हैरानी के बात यह है कि लोग यह जानने के लिए सबसे ज्यादा बेताब हैं कि नकाब के पीछे असली चेहरा आखिर किसका है. त वहीं, दूसरी तरफ यह विवाद सिर्फ एक चेहरे का नहीं, बल्कि डिजिटल युग में ‘मिस्ट्री’ को अपनी तरफ से तेजी से आकर्षित कर रहा है. 

आखिर कौन है असली ‘मास्क गर्ल’?

फिलहाल, टिकटॉक समुदाय दो गुटों में बंटा हुआ है. जहां, टक्सुनामी ऑर्टिज़ अपनी बेहतरीन डांसिंग स्किल्स, एथलेटिक फिजीक और रहस्यमयी नकाब की वजह से इस दौड़ में सबसे आगे मानी जाती हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ समर नाम की क्रिएटर को लेकर भी सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा की जाती है, जिनकी बॉडी लैंग्वेज और वीडियो स्टाइल ‘मास्क गर्ल’ से काफी मिलती-जुलती है. लेकिन, अभी तक किसी ने भी आधिकारिक तौर पर चेहरा नहीं दिखाया है, जिससे यह सस्पेंस और भी ज्यादा गहरा बन गया है. 

उन्हें दूसरों से क्या अलग बनाता है?

जहां हर कोई ‘फेस रिवील’ और प्रसिद्धि के लिए भाग रहा है, वहीं मास्क गर्ल ने अपनी पहचान छिपाकर लोगों की जिज्ञासा को चरम पर पूरी तरह से पहुंचा दिया है. यह “अज्ञात” होने का आकर्षण ही है जो यूजर्स को उनके प्रोफाइल पर बार-बार लौटने के लिए पूरी तरह से मजबूर करता है. तो वहीं, उनकी पहचान सिर्फ मास्क नहीं, बल्कि उनका स्ट्रीट-वियर फैशन, सिग्नेचर हेडफोन और उनके डांस मूव्स हैं, जो उन्हें दूसरे से सबसे ज्यादा अलग बनाता है. इसके साथ ही वह बिना बोले या चेहरा दिखाए केवल अपनी बॉडी लैंग्वेज से दर्शकों से जुड़ने की कोशिश करती हैं. उनका व्यक्तित्व ‘कूल’, ‘इंडिपेंडेंट’ और ‘इंट्रोवर्ट’ वाइब्स देता है, जिससे आज की युवा पीढ़ी (Gen Z) काफी जुड़ाव महसूस करती है. 

लोकप्रियता की क्या है असली वजह?

उनकी लोकप्रियता की मुख्य वजह ‘FOMO’ यानी (छूट जाने का डर) और ‘इन्वेस्टिगेटिव स्क्रॉलिंग’ है. दरअसल, लोग कमेंट सेक्शन में सबूत ढूंढते हैं, उनके कपड़ों की तुलना अन्य क्रिएटर्स से करते हैं और थ्योरी बनाना शुरू कर देते हैं. यही कारण है कि हर नया वीडियो पोस्ट होते ही वायरल हो जाता है. 

टिकटॉक की ‘मास्क गर्ल’ एक वैश्विक पहेली बन गई है, जिसमें टक्सुनामी ऑर्टिज़ और समर के नाम सबसे ऊपर आता  है. अपनी पहचान छिपाकर और केवल अपनी नृत्य पर ध्यान केंद्रित करके, उन्होंने एक ऐसा रहस्यमयी डिजिटल व्यक्तित्व बनाया है जो आज के दौर के साधारण इन्फ्लुएंसर्स से बिल्कुल अलग और आकर्षक है. 

MORE NEWS