Weather Forecast today: पूरे देश में मौसम लगातार बदल रहा है. दिल्ली, यूपी,एमपी, बिहार और राजस्थान समेत कई प्रदेशों में शीतलहर का दौर जारी है. जनवरी के आखिरी दिन भी कड़ाके की ठंड ने लोगों को हिलाकर रख दिया है. इसको लेकर मौसम विभाग (IMD) ने ताजा अलर्ट जारी किया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, एक एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर और मध्य भारत में मौसम अचानक खराब हो जाएगा. कई जगहो पर तेज ठंडी हवाओं और गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम ने ली करवट
IMD के मुताबिक, इस वक्त कई वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हैं. इसका सीधा असर पश्चिमी हिमालयी इलाकों पर देखने को मिलेगा. अगले 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है. आज जनवरी महीने का आखिरी दिन है. उत्तर भारत में ठंड का मौसम अभी चरम का समय माना जाता है और इस दौरान लगभग सभी राज्यों में ठंड का व्यापक प्रभाव देखने को मिलता है. IMD के अनुसार, बात यदि उत्तर प्रदेश की हो तो जनवरी में यहां काफी ठंड रहती है. खासकर सुबह-शाम घना कोहरा पड़ने लगता है. न्यूनतम तापमान कई बार 4–6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और शीतलहर के असर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है.
Stay Alert, Stay Safe: Your Guide to Rains & Thunderstorms!
As winter rains and thunderstorms approach, being prepared isn’t just a choice-it’s a necessity for protecting your life, livelihood, and travels.
Lightning Safety – When thunder roars, go indoors! Remember the 30/30… pic.twitter.com/wuZsfV3eO9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) January 30, 2026
इन राज्यों में भी कड़ाके की ठंड
सर्दियों में हिमाचल राज्य का मौसम सबसे अधिक ठंडा रहता है. बर्फवारी के चलते यहां पर अन्य प्रदेशों से लोग हिल स्टेशन पर एंजॉय करने भी आते हैं. हिमाचल जनवरी में सबसे ठंडा होता है और शिमला, मनाली और ऊंचे क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी होती है. इससे पर्यटन तो बढ़ता है लेकिन यातायात प्रभावित रहता है. वहीं, दिल्ली में मौसम एक जैसा रहने की उम्मीद है लेकिन कोहरा और सुबह-शाम के वक्त ज्यादा ठंड पड़ सकती है. यूपी में मौसम अपने कड़क अंदाज में रहेगा और बारिश की संभावना भी है. साथ ही पंजाब और हरियाणा में में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड, कोहरा और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. राजस्थान में रातें बेहद ठंडी तो हो ही रही हैं. साथ ही यहां पर बारिश के आसार भी देखने को मिल रहे हैं. रात की अपेक्षा दिन सुहावने रहते हैं.
कोहरा में संभलकर रहें
IMD के मुताबिक, अभी मौसम फिर से बिगड़ने वाला है. ऐसे में घना कोहरे से सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होता है. साथ ही वायु गुणवत्ता भी प्रभावित रहती है. ठंड और कोहरे के चलते लोगों को गाड़ियां धीमी चलानी चाहिए. कुल मिलाकर जनवरी में उत्तर भारत का मौसम ठंड, कोहरा, शीतलहर और पहाड़ी इलाकों में हिमपात से जुड़ा रहता है. ऐसे में संभलकर रहें. गर्म कपड़े पहनें और ड्राइव आराम से करें.