Laila Majnu Audio Track On Saz: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हुनरमंद नौजवान का वीडियो आग की तरह फैल रहा है, जिसने अपनी अनोखी कलाकारी से संगीत प्रेमियों का दिल जीत लिया है, इस युवक ने किसी साधारण इंस्ट्रूमेंट का नहीं, बल्कि तुर्की के पारंपरिक साज़ का इस्तेमाल कर 'लैला मजनू' फिल्म का रूहानी ऑडियो ट्रैक बजाया है, जब विदेशी इंस्ट्रूमेंट से भारतीय संगीत की सुरीली तान निकली, तो सुनने वाले बस देखते रह गए, इस नौजवान की कलाकारी इतनी सटीक है कि संगीत का एक-एक सुर सीधे दिल को छू रहा है, साज़ की खनक और 'लैला मजनू' के दर्द भरे संगीत के इस 'फ्यूजन' ने रातों-रात इस लड़के को सोशल मीडिया का नया स्टार बना दिया है.