66
नई दिल्ली. टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) से पहले भारत के पड़ोसी देश ने इंडियन प्लेयर को टीम का बैटिंग कोच (Batting Coach) बनाया है. ये ना पाकिस्तान ना बांग्लादेश है बल्कि, श्रीलंका क्रिकेट टीम ने फरवरी-मार्च में भारत और श्रीलंका में होने वाले मेन्स टी20 विश्व कप से पहले भारतीय पूर्व क्रिकेटर विक्रम राठौर को बल्लेबाजी कोच के रूप में कंसल्टेंसी आधार पर नियुक्त किया है. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) की ओर से जारी बयान के अनुसार, राठौर की नियुक्ति का मुख्य उद्देश्य टीम की विश्व कप की तैयारियों को मजबूत करना है. उनका कार्यकाल 18 जनवरी से 10 मार्च तक रहेगा.
राठौर ने भारत टीम में सितंबर 2019 से जुलाई 2024 तक बल्लेबाजी कोच के रूप में कार्य किया था. वर्तमान में वे आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लीड असिस्टेंट कोच भी हैं. इससे पहले, श्रीलंका ने भारत के पूर्व कोचिंग स्टाफ के सदस्य आर. श्रीधर को फील्डिंग कोच के रूप में शामिल किया था. श्रीधर की जिम्मेदारी भी अस्थायी है और विश्व कप केंद्रित है.
श्रीलंका के मैच कब कब?
श्रीलंका को विश्व कप में ग्रुप बी में रखा गया है, जिसमें आयरलैंड, जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया और ओमान जैसी टीमें शामिल हैं. श्रीलंका अपनी अभियान की शुरुआत 8 फरवरी को कोलंबो में आयरलैंड के खिलाफ करेगी. इसके बाद 12 फरवरी को श्रीलंका बनाम ओमान का मैच होगा. इसके बाद 16 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका. फिर 19 फरवरी को श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे का मैच होगा. टीम की कप्तानी दासुन शनाका को दी गई है.
श्रीलंका का स्क्वॉड
श्रीलंका की प्रारंभिक टीम: दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस, कामिल मिशारा, कुसल परेरा, धनंजय डिसिल्वा, निरोशन डिकवेला, जनिथ लियानागे, चरित असलंका, कामिंदु मेंडिस, पवन रत्नायके, सहन अराचिगे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, मिलन रत्नायके, नुवान तुषारा, एशान मलिंगा, दुष्मंता चामीरा, प्रमोद मदुशान, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, महीष तीक्षणा, दुशान हेमंता, विजयकांत वियासकांत, ट्रावीन मैथ्यू.