Live
Search

 

Home > Posts tagged "Viral Post"
Tag:

Viral Post

More News

Home > Posts tagged "Viral Post"

Viral Post: इस सख्स ने क्यों करवाया डॉग का DNA टेस्ट, सामने आई चौकाने वाली बात?

Viral Post: अमेरिका में एक आदमी ने डॉग का DNA टेस्ट करवाया. इसके बाद रिपोर्ट ने उसे इस तरह चौंकाया कि उसकी सोच ही बदल गई. जानें पूरी स्टोरी.

Mobile Ads 1x1

Viral Post: रेस्क्यू डॉग को गोद लेने पर अक्सर कई तरह की बातें सामने आती हैं. इसमें कुत्ते की नस्ल के बारे में सवाल भी शामिल हैं. अमेरिका में एक आदमी के लिए एक सिंपल DNA टेस्ट ने अप्रत्याशित जवाब दिए और उसके पालतू जानवर के बारे में उसकी सारी सोच बदल दी. ब्रेट मिलर ने अगस्त में एक शेल्टर से बर्डी नाम की दो साल की डॉग को गोद लिया था. उस वक्त उन्हें लगता था कि वह पिट बुल और टेरियर का मिक्स है. वह अक्सर मज़ाक में कहते थे कि बर्डी थोड़ी अजीब दिखती है और उन्होंने उसकी तुलना गार्गोयल से भी की, जिससे उन्हें उसकी असली नस्ल के बारे में और जानने की उत्सुकता हुई.

डॉग को फ्लाइट में घुमाना चाहते थे मिलर

लॉस एंजिल्स में रहने वाले मिलर ने कहा कि बर्डी को गोद लेना एक बहुत ही खुशी का अनुभव रहा है. वह कहते हैं कि बर्डी इंसानों और दूसरे कुत्तों दोनों के साथ अच्छे से घुलमिल जाती है और अक्सर शांति से सोती रहती है. मिलर चाहते थे कि बर्डी उनके साथ हवाई जहाज़ में सफ़र कर सके. हालांकि, उन्हें शक था कि वह पिट बुल नस्ल की मिक्स हो सकती है, जिससे दिक्कत हो सकती थी. क्योंकि, ज्यादातर बड़ी एयरलाइंस पिट बुल को बैन नस्ल मानती हैं. जब एक वेटेरिनेरियन ने उसे फ़्लाइट के लिए क्लियर करने से मना कर दिया तो मिलर ने उसकी असली नस्ल पता लगाने के लिए DNA टेस्ट करवाने का फैसला किया.

डॉग का करवाया डीएनए टेस्ट 

इसके लिए उसकी मां ने यह पता लगाने के लिए एक DNA टेस्ट खरीदा कि उसमें असल में कितना पिट बुल है. रिपोर्ट में एक चौंकाने वाली बात सामने आई. DNA टेस्ट से पता चला कि बर्डी मुख्य रूप से अमेरिकन बुली है, जो कुल का 31 प्रतिशत है. इसके अलावा उसमें 14 प्रतिशत चिहुआहुआ, 13 प्रतिशत पोमेरेनियन, 13 प्रतिशत सुपर मट और 10 प्रतिशत पूडल है. चाउ-चाउ और जर्मन शेफ़र्ड के भी हल्के निशान पाए गए, जबकि पिट बुल सिर्फ़ 4 प्रतिशत था. 

रिपोर्ट देखने के बाद मिलर हैरान और राहत महसूस कर रहे थे, क्योंकि इससे यह संभावना बढ़ गई थी कि बर्डी हवाई यात्रा कर पाएगी. उन्होंने बताया कि अमेरिकन बुली नस्ल कुछ जगहों पर बैन है लेकिन यह आमतौर पर उनकी छोटी नाक के कारण होने वाली सांस लेने की समस्याओं की वजह से होता है. बर्डी की नाक, चिहुआहुआ की तरह उसे उड़ने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए. मिलर के अनुसार, बर्डी कार में ट्रैवल करने में कम्फर्टेबल है और परिवार के साथ घुलमिल जाती है.

MORE NEWS