Vitalik Buterin: एंटरप्रेन्योर विटालिक ब्यूटिरिन के मोजे में छेद की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस का कहना है कि वह दुनिया बदलने में इतने व्यस्त हैं कि उन्हें कपड़ों की परवाह ही नहीं. यह मामला दिखाता है कि सोशल मीडिया कैसे किसी इंसान की अरबों की उपलब्धियों को छोड़कर उसकी छोटी सी ड्रेसिंग पर ध्यान देने लगता है.
ETH चियांगमाई कॉन्फ्रेंस में विटालिक ब्यूटिरिन
क्रिप्टो करोड़पति विटालिक ब्यूटिरिन को थाईलैंड के चियांग माई में हो रही ETH चियांगमाई कॉन्फ्रेंस के दौरान मोजे में छेद के साथ देखा गया. यह कार्यक्रम 28 जनवरी से शुरू हुआ और 3 फरवरी तक चलेगा.
सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाएं-
तस्वीर वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स की बाढ़ आ गई.
एक यूजर ने लिखा, ‘छोटी बातें उसे परेशान नहीं करतीं.
दूसरे ने कहा, ‘पैसा हर इंसान को नहीं बदलता.’
एक और यूजर ने मजाक में लिखा, ‘यह मशीन के लिए एडवांस वेंटिलेशन सिस्टम है.’
वहीं किसी ने कहा, ‘आदमी अपना 100% ध्यान दुनिया बदलने में लगा रहा है, मोजे उसकी प्राथमिकता में नहीं हैं.’
कौन हैं विटालिक ब्यूटिरिन?
विटालिक ब्यूटिरिन का जन्म 1994 में रूस में हुआ था, विटालिक ब्यूटिरिन ने साल 2013 में एथेरियम की स्थापना की थी. बाद में इसमें गैविन वुड, जोसेफ लुबिन, जेफ्री विल्के, मिहाई अलीसी, एंथनी डि लोरियो, आमिर चेट्रिट और चार्ल्स हॉस्किनसन जैसे कई सह-संस्थापक जुड़े.एथेरियम एक ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल विकेंद्रीकृत फाइनेंशियल ऐप्स के लिए किया जाता है. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इसका कोई CEO या केंद्रीय नियंत्रण नहीं है और यह किसी एक संस्था के अधीन नहीं है.साल 2021 में विटालिक ब्यूटिरिन दुनिया के सबसे युवा क्रिप्टो अरबपति बने थे और फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हुए थे. हालांकि, 2025 की रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 760 मिलियन डॉलर आंकी गई है.