Kriti Sanon Nupur Sanon Sister Goals: बॉलीवुड सुपरस्टार कृति सेनन (Kriti Sanon) और उनकी छोटी बहन नूपुर सेनन (Nupur Sanon) के रिसेप्शन पर साथ नजर आईं, इवेंट के दौरान जब नुपुर पैपराज्जी के सामने पोज देने जा रही थीं, तब उनकी ड्रेस थोड़ी अव्यवस्थित हो गई थी, बिना एक पल गंवाए, कृति ने कैमरे की परवाह किए बिना अपनी बहन की ड्रेस को सही किया और उन्हें परफेक्ट पोज देने में मदद की, कृति का यह केयरिंग अंदाज कैमरे में कैद हो गया, सोशल मीडिया पर लोग कृति की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं कि कैसे वह एक बड़ी बहन होने का फर्ज बखूबी निभाती हैं.