Premanand Ji Maharaj: गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर वृंदावन धाम से एक बेहद भावुक दृश्य सामने आया है, श्री हित राधा केलि कुंज में परम पूज्य प्रेमानंद गोविंद शरण जी महाराज ने दर्शन के लिए आए फौजी भाइयों पर अपना प्यार और ममता प्रेम बरसाया, 'भजन मार्ग' के माध्यम से दुनिया को भक्ति की राह दिखाने वाले महाराज जी ने देश की रक्षा में तैनात इन जांबाजों का ना केवल स्वागत किया, बल्कि उनके सेवा भाव की सराहना भी की, महाराज जी ने आत्मा और दुनिया से जुड़ा ज्ञान राष्ट्र सेवा के सुंदर संगम को दर्शाते हुए जवानों को आशीर्वाद दिया.