Live
Search

 

Home > Posts tagged "Wild World Map"
Tag:

Wild World Map

More News

Home > Posts tagged "Wild World Map"

सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा ये handmade map! 40 लाख बार देखा गया पोस्ट, जानें खासियतें

“वाइल्ड वर्ल्ड” एक ऐसा भौतिक नक्शा है जिसमें राजनीतिक सीमाएं, शहर या इंसानी बस्तियां नहीं दिखाई गई हैं, बल्कि दुनिया के जंगल, पहाड़, नदियां और समुद्र तट दिखाए गए हैं. इस नक्शे की सबसे खास बात है कि इसमें 1642 जंगली जानवरों को उनके असली आवास में दिखाया गया है.

Mobile Ads 1x1

एक ऐसा नक्शा जिसमें न कोई सीमा है, न शहर, न कोई जनांकिकी; इस नक्शे में बस जंगल, पहाड़, नदियां और 1642 जंगली जानवरों का जीवंत नक्शा है, जो अपने मूल आवास में घूम रहे हैं. 
यह नक्शा न्यूजीलैंड के कलाकार एंटन थॉमस ने बनाया है, जो “वाइल्ड वर्ल्ड” नाम की वेबसाइट पर उपलब्ध है. हाल में में यह नक्शा सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. 

कैसे वायरल हुआ यह अनोखा नक्शा 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @cardamomkiss नाम की एक यूजर ने बताया कि वह कई दिन से अपने बच्चे के लिए एक मैप ढूंढ़ रही थीं, लेकिन वो कोई राजनीतिक सीमा वाला मैप उसे नहीं देना चाहती थीं. इसी तलाश के दौरान उन्हें यह अनूठा मानचित्र मिला, जो उनकी जरूरत के हिसाब से बिलकुल उपयुक्त था. 



X उपयोगकर्ता (@cardamomkiss) ने लिखा, “मैं अपने बेटे के कमरे के लिए विश्व मानचित्र ढूंढ रही थी, लेकिन मैं मानचित्रों को लेकर बहुत चुनिंदा हूँ और आखिरकार मुझे एक बिल्कुल सही मानचित्र मिल गया.” इस पोस्ट को लगभग 40 लाख बार देखा गया और तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने इसे “दुनिया का सबसे अच्छा नक्शा” बताया और इसे बच्चों के कमरे के लिए बेहतरीन विकल्प माना.  

नक्शे की खास बात

“वाइल्ड वर्ल्ड” एक ऐसा भौतिक नक्शा है जिसमें राजनीतिक सीमाएं, शहर या इंसानी बस्तियां नहीं दिखाई गई हैं, बल्कि दुनिया के जंगल, पहाड़, नदियां और समुद्र तट दिखाए गए हैं. इस नक्शे की सबसे खास बात है कि इसमें 1642 जंगली जानवरों को उनके असली आवास में दिखाया गया है; जैसे अफ्रीका में शेर, एशिया में बाघ, आर्कटिक में ध्रुवीय भालू और ऑस्ट्रेलिया में कंगारू, जो इसे विशिष्ट बनाते हैं. 

तीन साल की मेहनत का नतीजा

इस नक्शे को बनाने में एंटन थॉमस को तीन साल का समय लगा. यह पूरी तरह से हाथ से कलर पेंसिल और पेन से बनाया गया है, न कि कंप्यूटर या एआई की मदद से. थॉमस ने हर जानवर के बारे में शोध किया ताकि वह उसके असली आवास में ही दिखे, और नक्शे की भौगोलिक सीमाएं भी सही रहें.
थॉमस कहते हैं कि यह नक्शा प्रकृति की तारीफ है और एक ऐसी दुनिया को दिखाता है जो अभी भी मौजूद है; जहां जानवर अपने घरों में आजाद घूमते हैं. इस नक्शे का मकसद बच्चों और बड़ों दोनों को यह याद दिलाना है कि धरती की असली सुंदरता जंगलों और जानवरों में है, और इस दुनिया को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है

MORE NEWS