John Cena: हाल ही में बचपन के हीरो यानि के डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWW) दिग्गज जॉन सीना ने रिंग से भावुक विदाई लेकर 20 साल और दो दशक लंबे करियर के एक युग का अंत कर दिया है, डब्ल्यूडब्ल्यूई के चेहरे रहे सीना की विदाई लाखों प्रशंसकों के लिए एक मार्मिक क्षण है, जिन्होंने "Never Give Up" की उनकी विरासत और अनुशासन से प्रेरित होकर अपने बचपन को संवारा.