Live
Search

 

Home > Posts tagged "Yuvraj Singh"
Tag:

Yuvraj Singh

More News

Home > Posts tagged "Yuvraj Singh"

IND vs NZ: T20I में अभिषेक शर्मा बने ‘सिक्सर किंग’, अपने गुरु युवराज सिंह को भी छोड़ा पीछे

Abhishek Sharma Sixes In T20I: अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया है. अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में 74 से ज्यादा छक्के लगा दिए हैं.

Mobile Ads 1x1

Abhishek Sharma Sixes In T20I: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. बुधवार (21 जनवरी) को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम बल्लेबाजी करने के लिए उतरी. भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से ही तूफानी बल्लेबाजी शुरू कर दी. अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 2 छक्का लगाते ही कीर्तिमान बना दिया. अब वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले छठे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में अपने गुरु युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है. 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 विश्व कप के हीरो रहे भारतीय स्टार ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में कुल 74 छक्के लगाए थे. अब अभिषेक शर्मा इस मामले में युवराज सिंह से आगे निकल गए हैं. 

टी20 में किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के?

टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हिटमैन रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए कुल 205 छक्के लगाए हैं. इस मामले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने कुल 155 छक्के लगाए हैं. अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से 73 छक्के लगाए थे. अब उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ते हुए 74 से ज्यादा छक्के लगा दिए हैं.

शतक से चूके अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में शानदार पारी खेली. अभिषेक शर्मा ने इस मुकाबले 35 गेंदों पर 84 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 240 का रहा. अभिषेक शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान 8 छक्के और 5 चौके लगाए. इसका मतलब है कि अभिषेक शर्मा ने 68 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे. हालांकि वह अपना शतक पूरा करने से सिर्फ 16 रनों से चूक गए, लेकिन भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला.

टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से अहम सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 21 जनवरी से शुरू हो गई है. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां कर रहे हैं. अभिषेक शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं. वर्ल्ड कप में अभिषेक शर्मा का बड़ा रोल देखने को मिलेगा.

MORE NEWS