Live
Search
Home > टेक – ऑटो > 2026 क्रेटा के बेस वैरिएंट ई में मिल रहे हैं कई सेफ्टी फीचर्स और अच्छा इंटीरियर, कीमत 10.79 लाख रुपये

2026 क्रेटा के बेस वैरिएंट ई में मिल रहे हैं कई सेफ्टी फीचर्स और अच्छा इंटीरियर, कीमत 10.79 लाख रुपये

Hyundai Creta 2026 Base Variant E Features: डीजल वाले बेस वैरिएंट में इस कार की कीमत 12.40 लाख रखी गई है. क्रेटा 2026 के बेस वैरिएंट को लेकर मार्केट में इन दिनों चर्चा तेज है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्रेटा के बेस वैरिएंट में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 24, 2026 13:28:48 IST

Mobile Ads 1x1

Hyundai Creta 2026 Base Variant Explainer: क्रेटा ने लोगों में खासा फैनबेस बना रखा है. क्रेटा अपने लुक्स और फीचर्स के दमपर आज लाखों दिलों पर राज कर रही है. 10 से 15 लाख के बजट वाले ज्यादातर लोगों की पहली पसंद क्रेटा मानी जाती है. थोड़ी महंगी होने के चलते हर व्यक्ति इसे अफॉर्ड नहीं कर पाता है. यही देखते हुए हुंडई क्रेटा में काफी बदलाव लेकर आई है. क्रेटा ने अब अपने बेस वैरिएंट की कीमत महज 10.79 लाख रुपये तय की है, जोकि इस गाड़ी की एक्सशोरूम प्राइज है. 

Hyundai Creta 2026 Base Variant E Features: डीजल वाले बेस वैरिएंट में इस कार की कीमत 12.40 लाख रखी गई है. क्रेटा 2026 के बेस वैरिएंट को लेकर मार्केट में इन दिनों चर्चा तेज है. इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्रेटा के बेस वैरिएंट में आपको कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं. 

सेफ्टी के मामले में नहीं कोई समझौता

हुंडई अपनी कारों की सेफ्टी पर पूरा ध्यान देती है. यही कारण है कि जहां, कुछ अन्य कार कंपनियां बेस वैरिएंट में केवल 2 एयरबैग्स देती हैं वहीं, क्रेटा ने अपने बेस वैरिएंट में ही 6 एयरबैग्स दिए हैं. इसके साथ ही साथ आपको कार में रियर पार्किंग सेंसर्स, एबीएस और एबीडी मिल जाता है. इसके साथ ही क्रेटा आपको हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी देती है. यही नहीं कार में आपको इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं. 

बेस मॉडल में मिलता है टॉप वाला इंटीरियर

आमतौर पर बेस वैरिएंट्स वाली कारों में नॉर्मल इंटीरियर दिया जाता है. लेकिन, क्रेटा अपने बेस वैरिएंट ई के इंटरियर में आपको डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल क्लस्टर, चारों पावर विंडो के साथ ही साथ ए-डी कट स्टीयरिंग व्हील्स भी देता है. इसके साथ ही साथ इस गाड़ी में आपको रियर ऐसी वेंट्स और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स की भी सुविधा मिल जाती है. 

महसूस हो सकती है इन फीचर्स की कमी

हुंडई क्रेटा के बेस वैरिएंट में आपको 10 से 12 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी कुछ कमी महसूस हो सकती हैं. इस वैरिएंट में आपको एक बड़े साइज की टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग और सनरूफ जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं. इसके साथ ही इस वैरिएंट में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल नहीं देकर मैन्युअल का विकल्प दिया गया है. 

MORE NEWS

More News