Live
Search
Home > टेक – ऑटो > एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2026 जीप मेरिडियन, कई बड़ी एसयूवी को देगी कड़ी टक्कर

एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई 2026 जीप मेरिडियन, कई बड़ी एसयूवी को देगी कड़ी टक्कर

2026 jeep meridian launched in india: माना जा रहा है कि जीप का यह नया वर्जन कई आधुनिक और सेफ्टी फीचर्स से लैस रहने वाला है. हालांकि, गाड़ी के बाहर के डिजाइन यानि एक्सटीरियर में कोई बहुत ज्यादा अंतर नहीं दिया गया है.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 24, 2026 17:22:46 IST

Mobile Ads 1x1

2026 jeep meridian launched in india: 2026 की शुरूआत से ही अलग-अलग गाड़ियों के लॉन्च होने का सिलसिला तेज है. साल की शुरूआत से ही कई गाड़ियां लॉन्च हो रही हैं. फिलहाल जीप मरिडियन को लेकर काफी चर्चा है. इस एसयूवी का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. जीप ने अपनी एसयूवी जीप मेरिडियन का अपडेटेड वर्जन मार्केट में उतारा है, जिसकी तुलना कई बड़ी एसयूवी से की जा रही है. माना जा रहा है कि जीप का यह नया वर्जन कई आधुनिक और सेफ्टी फीचर्स से लैस रहने वाला है. हालांकि, गाड़ी के बाहर के डिजाइन यानि एक्सटीरियर में कोई बहुत ज्यादा अंतर नहीं दिया गया है. 

किन गाड़ियों को देगी टक्कर 

एसयूवी लॉन्च होने के बाद उसका मुकाबला अपने सेगमेंट में आने वाली अन्य गाड़ियों के साथ होने लगता है. ऐसे ही जीप मेरिडियन का मुकाबला स्कॉडा कॉडिएक, महिंद्रा XUV7, एमजी ग्लोस्टर और हुंडई की टकसन के साथ किया जा रहा है. और तो और इंडस्ट्री के जानकारों की मानें तो जीप की यह गाड़ी फॉर्च्यूनर को भी टक्कर देने वाली है. सोशल मीडिया पर फॉर्च्यूनर के साथ इसके कई कंपैरिजन वीडियो देखे जा रहे हैं. 

कार की दूसरी लाइन की सीटों में किए बदलाव

कार की दूसरी लाइन (Jeep Meridian Second Seats Row) की सीटों को लेकर इस गाड़ी की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, इस गाड़ी की दूसरी लाइन की सीटों में 60:40 स्प्लिट के साथ-साथ रिक्लाइनिंग फंक्शन्स भी मिलने वाले हैं. हालांकि, यह फीचर गाड़ी में पहले भी था. इससे दूसरी लाइन में बैठे पैसेंजर्स को आराम के मामले में किसी प्रकार का समझौता नहीं करना है. 

जीप मेरिडियन में कौन से फीचर्स मिलेंगे 

जीप मेरिडियन में आपको कई ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं, जो सीधा कई बड़ी लग्जरी गाड़ियों को टक्कर देंगे. गाड़ी में आपको फ्लेक्सिबल कैबिन के साथ-साथ पैनोरमिक सनरूफ और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री भी देखने को मिलती है. इसके साथ ही 10.1 का एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है. इसके अलावा गाड़ी में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाता है. इसमें यूकनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म की भी सुविधा मिलती है. जीप मेरिडियन के नए वर्जन की कीमत 30 लाख से शुरू होकर 35.61 लाख तक जाती है. हालांकि, यह गाड़ी 23 लाख के एक्सशोरूम प्राइज के साथ मार्केट में लॉन्च हुई है.

MORE NEWS

More News