भारत के ऑटो बाजार में अपनी मजबूती और परफॉर्मेंस के लिए मशहूर स्कोडा कुशाक अब एक नए अवतार में पूरी तरह तैयार है. स्कोडा ऑटो इंडिया ने 2026 Skoda Kushaq फेसलिफ्ट को बाजार में उतार दिया है. यह Skoda Kushaq भारतीय बाजार में मिड-साइज SUV सेगमेंट के बीच प्रतिस्पर्धा को और तेज करता है. यदि हम इसके तुलना की बात करें तो क्रेटा, मारुती, ग्रैंड विटारा, होंडा इलेवेट इत्यादि बाजार में मौजूद है.
Skoda Kushaq Facelift 2026 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स क्या है?
एक्सटीरियर में नया क्या है?
- नया फ्रंट और रियर डिजाइन
- नए LED हेडलाइट्स
- फैली LED DRL स्ट्रिप
- फ्रंट ग्रिल
- ब्लैक फिनिश और क्रोम एक्सेंट
- LED टेललाइट्स
- कनेक्टेड LED स्ट्रिप
- 17 इंच के अलॉय व्हील्स
- सीक्वेंशियल इंडिकेटर्स
इंटीरियर में नया क्या है?
- नया 10.24 इंच का डिजिटल कॉकपिट
- 10.7 इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन
- टॉप-एंड वेरिएंट पैनोरमिक सनरूफ
- स्टैंडर्ड फीचर्स
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- रेन-सेंसिंग वाइपर
- रियर वाइपर
- डिफॉगर
दमदार इंजन
- 1.0-लीटर TSI
- 1.5-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन
- नया 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर
- ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
- 8-स्पीड ऑटोमैटिक या पहले से मौजूद 7-स्पीड डुअल-क्लच DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
Hyundai Creta
हूंडई क्रेटा की बात करें तो इसका पावर 1.5-लीटर पेट्रोल/डीज़ल और टर्बो पेट्रोल विकल्प उपबल्ध है. फीचर्स के मामले में बड़ा टच स्क्रीन है, ब्लॉक-लेवल ADAS ऑप्शनल है, और इटीरियर के मामले में आरामदायक है.
Maruti Suzuki Grand Vitara
इन SUV सेग्मेंट में ग्रैंड विटारा को देखें तो माइलेज के मामले में ओरिएंटेड सेगमेंट के साथ हाइब्रिड विकल्पों में उपलब्ध है, इसका सर्विस चार्ज बाकियों के मुकाबले बहुत कम है.
Kia Seltos
किआ सिल्टोस के बारे में देखें तो इसके सामान पावर 1.5T, 1.4T दिया गया है. इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी है, बेहतरीन एक्सटीरियर डिजाइन मौजूद है और बहुत आरामदायक है.