Affordable adventure bikes in India: अन्य देशों के मुकाबले भारत में भी एडवेंचर और स्पोर्ट्स बाइकों को लेकर कुछ कम क्रेज नहीं है. भारत में भी बहुत से लोग एडवेंचर बाइक लेना का शौक रखते हैं. हालांकि, कीमत ज्यादा होने के कारण कुछ लोग इसे अफॉर्ड नहीं कर पाते हैं. दरअसल, लोगों में एडवेंचर बाइकों को लेकर एक धारणा बन गई है कि यह बाइकें बहुत महंगी आती हैं. जबकि ऐसा नहीं है कुछ बाइक कंपनियां आपको किफायती दामों में भी एडवेंचर बाइकों से राइड करने का सपना पूरा करा रही हैं.
युवाओं में तो एडवेंचर बाइकों का खासा क्रेज रहता है. आज हम आपको कुछ ऐसी एडवेंचर बाइकों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप आसानी से बिना जेब पर बहुत ज्यादा बोझ डाले हुए घर ला सकते हैं.
1. Xpulse 210
हीरो की Xpulse आपको 210 सीसी के इंजन के साथ एक अच्छी और दमदार एडवेंचर बाइक दे रहा है. यह बाइक आपको 1,62,075 से 1,71293 के बीच के एक्सशोरूम के प्राइज पर देखने को मिल सकती है. यह एडवेंचर बाइक कुल 2 वैरिएंट्स और 4 कलर में आती है. पर्फॉमेंस में यह बाइक 24.6 एचपी की पावर देने के साथ ही 20.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है. इस बाइक में आप 6 स्पीड गेयर बॉक्स का मजा ले सकते हैं.
2. TVS Apache RTX 300
टीवीएस ने हाल ही में एडवेंचर बाइक सेगमेंट में एंट्री लेकर Apache RTX 300 को लॉन्च किया है. यह बाइक 1.99 लाख की एक्सशोरूम के साथ आपको ट्रैक्शन कंट्रोल और 6 गियरबॉक्स की भी सुविधा देता है. यह बाइक आपको 35 hp कर पावर देने के साथ ही अच्छी दमदार पर्फॉमेंस मिलती है. यह बाइक 299 सीसी के इंजन के साथ आती है.
3. Kawasaki KLX230
अगर आप सस्ते में एडवेंचर बाइक का मजा लेना चाहते हैं तो ऐसे में कावास्की की KLX230 एडवेंचर बाइक आपके लिए काफी किफायती रहने वाली है. यह बाइक महज 1.84 लाख की एक्सशोरूम कीमत के साथ आती है, जो खासतौर पर ऑफरोडिंग को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है.
4. KTM Adventure 250
KTM Adventure 250 एक प्रीमियम एडवेंचर बाइक है, जिसकी कीमत 2.40 लाख रुपये एक्सशोरूम है. यह बाइक 249 सीसी में आती है, जिसमें आपको ऑफरोडिंग के साथ-साथ कई अन्य आधुनिक फीचर्स भी दिए जाते हैं.