Pickle 1 AR Glasses: एक हैरान कर देने वाला गैजेट्स जो आपके डेली लाइफ को जरूरत के हिसाब से समझ और रिकॉर्ड कर सकता है. टेक इंडस्ट्री में इसे एक खास सफलता के तौर पर देखा जा रहा है. पिकल का यह क्लेम है की AR ग्लास आपकी एक्टीविटी पर नजर रखने के साथ आपके जीवनशैली में सहायक बन सकता है.
Pickle 1 AR ग्लास क्या है?
कैलिफोर्निया की एक Pickle नाम की स्टार्टअप कंपनी Pickle 1 नाम की AI-संचालित AR चश्मा लॉन्च किया है, जिसको “सोल कंप्यूटर” बताया जा रहा है. यह चश्मा आपकी गतिविधियों, आपकी बातचीत और आसपास की चीजों को समझ सकता है. यह पीकल ओएस पर चलता है, जो एक तरह का मिमोरी ओपरेटिंग सिस्टम है. यह ग्लास कुछ ही दिनों में यूजर्स के आदत, प्राथमिकता और गतिविधियों को समझ लेती है.
Pickle 1 AR ग्लास कैसे बना है?
Pickle 1 AR ग्लास 68 ग्राम एल्युमिनियम से बना है. यह यूजर्स के लिए सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध है. कंपनी का कहना है यह ग्लास डिवाइस स्टैंडअलोन AR ग्लास में, सबसे चौड़ा फुल-कलर बाइनोकुलर डिस्प्ले है. इसमें हैइसमें स्पेशल ऑडियो स्पीकर है. साथ में हाई-डेफिनिशन माइक्रोफोन भी उपलब्ध हैं. इस ग्लास में 2 बैटरी लगी हैं, जिसका 12 घंटे तक लगातार इस्तेमाल किया जा सकता है.
पिकल की मुख्य विशेषता क्या है?
- Pickle 1 AR की मुख्य विशेषताएं यहां दी गई है:-
- डिजिटल मिमोरी के तौर वर्किंग
- Augmented Reality (AR) डिस्प्ले
- AI संचालित रिकॉल सिस्टम
- माइक्रोफोन
- इनबिल्ट कैमरा
- बेहतरीन रिमाइंडर सिस्टम
- AR लेंस
Pickle 1 की बुकिंग
2026 के जनवरी महीने से Pickle 1 की बुकिंग संयुक्त राज्य अमेरिका में शुरु है. इसके अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता की पुष्टि होने पर अभी क्लीयरेंस नहीं मिली है. कंपनी ने इसे वैश्विक शिपिंग योजनाओं के लिए अपडेट रहने को कहा है.