Live
Search
Home > टेक – ऑटो > AI यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ChatGPT और Perplexity देंगे एक साल का प्रीमियम फ्री, होगी हजारों की बचत

AI यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, ChatGPT और Perplexity देंगे एक साल का प्रीमियम फ्री, होगी हजारों की बचत

AI Free Subscription: आज के दौर में AI का इस्तेमाल लोग बड़ी संख्या में कर रहे है, ऐसे में ChatGPT और Perplexity जैसे AI आपके लिए 1 साल का फ्री प्रीमियम एक्सेस लेकर आया है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 31, 2025 15:15:03 IST

ChatGPT Perplexity Free Subscription:आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते दौर में ChatGPT और Perplexity जैसे टूल्स ने रिसर्च, लेखन, कोडिंग और कंटेंट क्रिएशन की दुनिया को पूरी तरह बदल दिया है. पहले इनका उपयोग केवल सीमित फीचर्स के साथ फ्री वर्जन में किया जा सकता था, लेकिन अब भारतीय यूजर्स के लिए एक शानदार ऑफर आया है. जिसमें ChatGPT Go और Perplexity Pro दोनों का प्रीमियम एक्सेस एक साल तक बिल्कुल फ्री मिलेगा. इस ऑफर से यूजर्स को करीब 23,000 रुपये की सालाना बचत होने वाली है. आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से —

 ChatGPT Go अब एक साल तक फ्री इस्तेमाल

OpenAI ने हाल ही में घोषणा की है कि 4 नवंबर 2025 से भारतीय यूजर्स को ChatGPT Go का फ्री एक्सेस दिया जाएगा. यह ChatGPT का पेड वर्जन है, जिसमें यूजर्स को फ्री वर्जन से कहीं ज्यादा फीचर्स मिलते हैं. ChatGPT Go के तहत यूजर्स को GPT-5 मॉडल का एक्सटेंडेड एक्सेस, इमेज जनरेशन, डेटा एनालिसिस और एडवांस चैट ऑप्शन जैसी सुविधाएं मिलेंगी. जहां इस प्लान की सामान्य कीमत ₹399 प्रति माह (यानी ₹4800 सालाना) है, वहीं अब भारतीय यूजर्स इसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के पूरे एक साल तक इस्तेमाल कर पाएंगे.

Perplexity Pro Airtel यूजर्स के लिए खास तोहफा

दूसरी ओर, Airtel ने अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है. टेलीकॉम कंपनी ने घोषणा की है कि वह अपने मोबाइल और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को Perplexity Pro AI का एक साल का फ्री एक्सेस देगी. यह सर्विस सामान्य तौर पर ₹17,000 सालाना की कीमत पर मिलती है. Perplexity Pro के माध्यम से यूजर्स को तेज़ और अधिक सटीक रिसर्च रिजल्ट्स, उन्नत वेब सर्च, डाटा एनालिटिक्स और चैट फीचर्स का एक्सेस मिलेगा. यह ऑफर Airtel के सभी एक्टिव प्लान्स के साथ स्वतः लागू होगा.

क्यों खास है यह ऑफर?

यह ऑफर न केवल भारतीय यूजर्स के लिए फायदेमंद है, बल्कि यह AI को आम लोगों तक पहुंचाने की दिशा में भी एक बड़ा कदम माना जा रहा है. अब छात्र, रिसर्चर, प्रोफेशनल्स और कंटेंट क्रिएटर्स बिना किसी खर्च के ChatGPT और Perplexity जैसे एडवांस टूल्स का उपयोग कर सकेंगे रिसर्च, नोट्स बनाने, प्रेजेंटेशन तैयार करने या कोडिंग जैसे हर काम के लिए.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?