Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Android vs iOS: एंड्रॉइड या iOS कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम आपके लिए बेहतर, देखें डिटेल्स

Android vs iOS: एंड्रॉइड या iOS कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम आपके लिए बेहतर, देखें डिटेल्स

स्मार्टफोन यूजर्स के जहन में अक्सर एक सवाल होता है कि आखिर आईओएस और एंड्रॉइड में से बेहतर क्या है और कौन सबसे ज्यादा सेफ है. एक इंटरनेशनल स्टडी में इसी बात का खुलासा हुआ है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 14, 2026 17:37:07 IST

Android vs iOS: स्मार्टफोन यूजर्स के जहन में अक्सर एक ही सवाल होता है कि सिक्योरिटी के मामले में एंड्रॉइड बेहतर होता है या आईओएस यानी आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बेहहतर होता है. लोग अक्सर इनमें कन्फ्यूज होते हैं. हालांकि एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के अपने फायदे होते हैं. हाल ही में एक इंटरनेशनल स्टडी में खुलासा हुआ है कि iPhone यूजर्स को Android यूजर्स की तुलना में काफी ज्यादा फ्रॉड और स्पैम मैसेज मिलते हैं. ये रिपोर्ट उन लोगों की सोच के लिए चुनौती है, जिनका मानना है कि ऐपल आईफोन एंड्रॉयड फोन से ज्यादा सेफ होते हैं.

यूगोव के संयुक्त सर्वे में हुआ खुलासा

गूगल और पोलिंग फर्म यूगोव ने संयुक्त सर्वे किया, जिसमें सामने आया कि एंड्रॉइड यूजर्स को आईफोन यूजर्स की तुलना में 58 फीसदी कम स्कैम मैसेज मिलते हैं. ये सर्वे भारत और ब्राजील समेत कई देशों में 5000 स्मार्टफोन यूजर्स पर किया गया. सर्वे में खुलासा हुआ है कि कई एंड्रॉइड यूजर्स ने कहा कि उन्हें कोई स्कैम मैसेज नहीं मिला. वहीं आईफोन यूजर्स ने भी कहा कि उन्हें कोई स्कैम मैसेज नहीं मिला. हालांकि आईफोन यूजर्स ने माना कि उन्हें बड़ी संख्या में फ्रॉड और फिशिंग मैसेज मिलने की बात कही.

ऑनलाइन फ्रॉड का सबसे बड़ा कारण

यूजर्स ने बताया कि फेक लिंक वाले मैसेज ऑनलाइन फ्रॉड का सबसे बड़ा कारण है. स्टडी में पता चला कि ये अंतर दोनों प्लेटफॉर्म्स iOS और Android के डिफॉल्ट सिक्योरिटी और मैसेज फिल्टरिंग सिस्टम के कारण है. हालांकि खुलासा हुआ कि एंड्रॉइड यूजर्स के मुकाबले आईफोन यूजर्स को 96 फीसदी अधिक स्कैम मैसेज मिले. 

दूसरी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

वहीं एक दूसरी रिपोर्ट में पता चला कि Leviathan Security Group ने iPhone 17, Google Pixel 10, Motorola Razr+ और Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसे प्रीमियम फोन्स की सिक्योरिटी का विश्लेषण किया. इस विश्ल्षण की रिपोर्ट में पाया गया कि इन सभी स्मार्टफोन्स में गूगल पिक्सल 10 प्रो सबसे सेफ फोन है. इसमें डिफॉल्ट फ्रॉड प्रोटेक्शन सबसे ज्यादा मजबूत पाया गया.

10 बिलियन से ज्यादा स्पैम हर महीने ब्लॉक

गूगल ने कहा कि एआई बेस्ड ऑनलाइन फ्रॉड्स से हर साल दुनिया भर में 400 बिलियन डॉलर से ज्यादा नुकसान होता है. इसे रोकने के लिए एंड्रॉइड में एआई बेस्ड सिस्टम हर महीने लगभग 10 बिलियन से ज्यादा स्पैम कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करता है. स्टडी में पाया गया कि Google Pixel 10 सीरीज वर्तमान में सबसे सेफ स्मार्टफोन माना जा रहा है. इसके इनबिल्ट एआई फीचर्स यूजर्स को साइबर हमलों और फिशिंग से बचाते हैं.

MORE NEWS

Home > टेक – ऑटो > Android vs iOS: एंड्रॉइड या iOS कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम आपके लिए बेहतर, देखें डिटेल्स

Android vs iOS: एंड्रॉइड या iOS कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम आपके लिए बेहतर, देखें डिटेल्स

स्मार्टफोन यूजर्स के जहन में अक्सर एक सवाल होता है कि आखिर आईओएस और एंड्रॉइड में से बेहतर क्या है और कौन सबसे ज्यादा सेफ है. एक इंटरनेशनल स्टडी में इसी बात का खुलासा हुआ है.

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 14, 2026 17:37:07 IST

Android vs iOS: स्मार्टफोन यूजर्स के जहन में अक्सर एक ही सवाल होता है कि सिक्योरिटी के मामले में एंड्रॉइड बेहतर होता है या आईओएस यानी आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम बेहहतर होता है. लोग अक्सर इनमें कन्फ्यूज होते हैं. हालांकि एंड्रॉइड और आईओएस दोनों के अपने फायदे होते हैं. हाल ही में एक इंटरनेशनल स्टडी में खुलासा हुआ है कि iPhone यूजर्स को Android यूजर्स की तुलना में काफी ज्यादा फ्रॉड और स्पैम मैसेज मिलते हैं. ये रिपोर्ट उन लोगों की सोच के लिए चुनौती है, जिनका मानना है कि ऐपल आईफोन एंड्रॉयड फोन से ज्यादा सेफ होते हैं.

यूगोव के संयुक्त सर्वे में हुआ खुलासा

गूगल और पोलिंग फर्म यूगोव ने संयुक्त सर्वे किया, जिसमें सामने आया कि एंड्रॉइड यूजर्स को आईफोन यूजर्स की तुलना में 58 फीसदी कम स्कैम मैसेज मिलते हैं. ये सर्वे भारत और ब्राजील समेत कई देशों में 5000 स्मार्टफोन यूजर्स पर किया गया. सर्वे में खुलासा हुआ है कि कई एंड्रॉइड यूजर्स ने कहा कि उन्हें कोई स्कैम मैसेज नहीं मिला. वहीं आईफोन यूजर्स ने भी कहा कि उन्हें कोई स्कैम मैसेज नहीं मिला. हालांकि आईफोन यूजर्स ने माना कि उन्हें बड़ी संख्या में फ्रॉड और फिशिंग मैसेज मिलने की बात कही.

ऑनलाइन फ्रॉड का सबसे बड़ा कारण

यूजर्स ने बताया कि फेक लिंक वाले मैसेज ऑनलाइन फ्रॉड का सबसे बड़ा कारण है. स्टडी में पता चला कि ये अंतर दोनों प्लेटफॉर्म्स iOS और Android के डिफॉल्ट सिक्योरिटी और मैसेज फिल्टरिंग सिस्टम के कारण है. हालांकि खुलासा हुआ कि एंड्रॉइड यूजर्स के मुकाबले आईफोन यूजर्स को 96 फीसदी अधिक स्कैम मैसेज मिले. 

दूसरी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

वहीं एक दूसरी रिपोर्ट में पता चला कि Leviathan Security Group ने iPhone 17, Google Pixel 10, Motorola Razr+ और Samsung Galaxy Z Fold 7 जैसे प्रीमियम फोन्स की सिक्योरिटी का विश्लेषण किया. इस विश्ल्षण की रिपोर्ट में पाया गया कि इन सभी स्मार्टफोन्स में गूगल पिक्सल 10 प्रो सबसे सेफ फोन है. इसमें डिफॉल्ट फ्रॉड प्रोटेक्शन सबसे ज्यादा मजबूत पाया गया.

10 बिलियन से ज्यादा स्पैम हर महीने ब्लॉक

गूगल ने कहा कि एआई बेस्ड ऑनलाइन फ्रॉड्स से हर साल दुनिया भर में 400 बिलियन डॉलर से ज्यादा नुकसान होता है. इसे रोकने के लिए एंड्रॉइड में एआई बेस्ड सिस्टम हर महीने लगभग 10 बिलियन से ज्यादा स्पैम कॉल्स और मैसेज को ब्लॉक करता है. स्टडी में पाया गया कि Google Pixel 10 सीरीज वर्तमान में सबसे सेफ स्मार्टफोन माना जा रहा है. इसके इनबिल्ट एआई फीचर्स यूजर्स को साइबर हमलों और फिशिंग से बचाते हैं.

MORE NEWS