Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Apple का बड़ा दांव! अब हर यूज़र के बजट में आएगा नया MacBook, iPhone चिपसेट के साथ होगा लॉन्च

Apple का बड़ा दांव! अब हर यूज़र के बजट में आएगा नया MacBook, iPhone चिपसेट के साथ होगा लॉन्च

Apple Low-Cost MacBook: Iphone यूजर्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है, दरअसल अब एप्पल किफायती लैपटॉप सेगमेंट पर नजर रखने वाला है. ऐसे में जानें इसकी खासियत के साथ पूरी डिटेल.

Written By: shristi S
Last Updated: October 29, 2025 16:56:26 IST

Budget Friendly Apple MacBook 2025: एप्पल (Apple) हमेशा से प्रीमियम टेक्नोलॉजी और महंगे गैजेट्स के लिए जानी जाती रही है, लेकिन अब कंपनी पहली बार किफायती लैपटॉप सेगमेंट में कदम रखने जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एप्पल एक नया लो-कॉस्ट MacBook तैयार कर रहा है, जो iPhone के A-सीरीज़ चिपसेट से लैस होगा। कंपनी का लक्ष्य उन उपभोक्ताओं को जोड़ना है जो कम बजट में एप्पल का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं.

एप्पल का नया बजट MacBook A18 Pro चिपसेट के साथ

DigiTimes की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल का यह एंट्री-लेवल MacBook iPhone 16 Pro के A18 Pro चिप पर आधारित होगा यह बदलाव एप्पल के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि अब तक सभी MacBook मॉडल M-सीरीज़ चिप्स (जैसे M1, M2, M3 आदि) पर चलते आए हैं. इस चिप बदलाव का सबसे बड़ा फायदा कीमत में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस नए मॉडल की शुरुआती कीमत $599 से $699 (लगभग ₹52,000 – ₹61,000) के बीच हो सकती है. तुलना के लिए देखें तो मौजूदा MacBook Air M4 की शुरुआती कीमत भारत में लगभग ₹99,990 है. यानी यह अब तक का सबसे सस्ता MacBook हो सकता है.

 स्क्रीन साइज और आकर्षक डिज़ाइन

रिपोर्ट्स बताती हैं कि नया MacBook 12.9 इंच डिस्प्ले के साथ आएगा, जो मौजूदा 13.6 इंच MacBook Air से थोड़ा छोटा होगा. कॉम्पैक्ट साइज इसे और भी पोर्टेबल और युवा उपयोगकर्ताओं के लिए सुविधाजनक बनाएगा. डिज़ाइन के मामले में भी एप्पल कुछ नया करने की तैयारी में है. इस लैपटॉप को ब्लू, पिंक, सिल्वर और येलो जैसे आकर्षक रंगों में लॉन्च किया जा सकता है बिल्कुल iMac सीरीज़ की तरह.

A18 Pro बनाम M1 चिप कौन ज़्यादा पावरफुल?

पहली नज़र में iPhone चिप का इस्तेमाल डाउनग्रेड लग सकता है, लेकिन परफॉर्मेंस रिपोर्ट्स कुछ और कहती हैं.

  • Geekbench सिंगल-कोर टेस्ट: M1 = 2,368 जबकि A18 Pro = 3,409 (लगभग 43% तेज़)
  • मल्टी-कोर टेस्ट: M1 = 8,576 जबकि A18 Pro = 8,482 (लगभग बराबर प्रदर्शन)

इसका मतलब है कि नया A18 Pro चिप M1 से न केवल तेज़ है बल्कि बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी भी देगा. एप्पल इस चिप को MacBook के लिए विशेष रूप से ऑप्टिमाइज़ करेगा ताकि उपयोगकर्ताओं को लंबी बैटरी लाइफ और स्मूथ परफॉर्मेंस मिल सके.

 

लॉन्च टाइमलाइन और संभावनाएं

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डिवाइस का ट्रायल प्रोडक्शन सितंबर 2025 से शुरू हो सकता है, और बड़े पैमाने पर निर्माण के बाद इसे 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. फिलहाल, बजट खरीदार पुराने M1 MacBook को डिस्काउंट पर खरीदते हैं, लेकिन यह नया मॉडल उन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और किफायती दाम तीनों का बेहतरीन संतुलन देगा.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?