Live
Search
Home > टेक – ऑटो > ऐप्पल ने लॉन्च किया नया एयरटैग, अपडेटेड वर्जन के साथ 50 फीसदी ज्यादा रेंज के साथ करेगा काम

ऐप्पल ने लॉन्च किया नया एयरटैग, अपडेटेड वर्जन के साथ 50 फीसदी ज्यादा रेंज के साथ करेगा काम

Apple launched updated Airtag: इस डिवाइस की कीमत भी कोई ज्यादा नहीं है. यह AirTag 2 काफी भरोसेमंद और सहूलियतभरा माना जा रहा है. इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि ऐप्पल के नए एयरटैग में आपको क्या-क्या फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 27, 2026 16:40:37 IST

Mobile Ads 1x1

Apple launched updated Airtag: टेक की दुनिया में माना-जाना नाम एप्पल ने ऐप्पल ने अपना नया ट्रैकिंग डिवाइस AirTag को लॉन्च कर दिया है. यह एयर टैग कई नए फीचर्स और बदलाव के साथ लॉन्च किया गया है. जानकारों के मुताबिक इस एयरटैग की रेंज बढ़ाई जाने के साथ-साथ इसके स्पीकर और साउंड में भी बड़ा बदलाव किया गया है. इस डिवाइस की मदद से अब आप लोगों के लिए खोई हुई चीजों की तलाश करना अब और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. इस डिवाइस की कीमत भी कोई ज्यादा नहीं है.  ऐप्पल की यह डिवाइज काम तो पहले की ही तरह करती है, लेकिन इस बार इसमें कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं.  यह AirTag 2 काफी भरोसेमंद और सहूलियतभरा माना जा रहा है. इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे कि ऐप्पल के नए एयरटैग में आपको क्या-क्या फीचर्स देखने के लिए मिलते हैं.  

ऐप्पल का एयरटैग का अपडेटेड वर्जन अब पहले से ज्यादा अच्छे स्पीकर क्वालिटी के साथ आता है. माना जा रहा है कि इस स्पीकर की आवाज पर काम करके इसे पहले से 50 फीसदी तेज कर दिया गया है. इस डिवाइस से अब आपको एक अलर्ट साउंड सुनाई देगा, जिससे आप अपनी खोई हुई चीजों को आसानी से देख सकते हैं. पिछले मॉडल की तुलना में इस स्पीकर की आवाज ज्यादा अच्छी रहने वाली है. 

किन फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ ऐप्पल एयरटैग?

ऐप्पल एयरटैग को कई आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है. यह डिवाइस Find My नेटवर्क पर काम करती है, जिससे आप अपनी लोकेशन को ढूंढ़ सकते है. इस बार ऐप्पल ने अपने एयरटैग के रेंज का भी विस्तार किया है. अब यह एयरटैग 50 फीसदी से ज्यादा रेंज में काम करेगा. इस एयरटैग को अल्ट्रा 2 और ऐप्पल वॉच सीरीज 9 से ट्रैक किया जा सकेगा. 

क्या होता है एयरटैग?

हममें से कुछ लोगों को अभी एयरटैग के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी. बल्कि, कुछ लोगों को तो यह भी नहीं पता होगा कि एयरटैग आखिर होता क्या है. दरअसल, एयरटैग एक प्रकार का ऐसा डिवाइस है, जो आपकी खोई हुई चीजों को ढूंढने में मदद करता है. यह एक छोटे आकार का ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस होता है, जिसे आप अपने साथ लेकर भी घूम सकते हैं. इसमें एक इन-बिल्ट स्पीकर होता है, जिसकी आवाज सुनकर आप खोई हुई चीज को ढूंढ़ निकालते हैं.  

MORE NEWS