Bajaj Pulsar 125: अगर आप बजट सेगमेंट में नई बाइक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो बजाज पल्सर 125 खरीद सकते हैं. बजाज ऑटो ने 2026 बजाज पल्सर 150 लॉन्च के साथ क्लासिक पल्सर लाइनअप को अपडेट किया था, जो 2010 के बाद पहली बार बड़ा अपडेट था. अब कंपनी इसी अपडेट में बजाज पल्सर 125 को लाई है. हालांकि अभी ये बाइक ऑफिशियली लॉन्च नहीं है लेकिन बजाज पल्सर 125 के अपडेटेड मॉडल डीलरशिप पर पहुंचने लगे हैं. हाल ही में कंपनी ने इस बाइक की डिजाइन और फीचर्स की जानकारी सामने आई है.
कैसी है Bajaj Pulsar 125 की डिजाइन?
जानकारी के अनुसार क्लासिक पल्सर सीरीज बजाज की सबसे सफल मोटरसाइकिल रेंज में से एक है. इस लाइनअप में पल्सर 220, पल्सर 150 और पल्सर 125 शामिल हैं. सेमी फेयर्ड पल्सर 220 के लुक में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. वहीं बीते महीने में पल्सर 150 को लॉन्च किया गया था, जो नए फ्रंट फेस और डिजाइन में अपडेट किया गया था. अब बजाज पल्सर 125 में भी काफी हद तक ऐसे ही बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 2026 पल्सर 125 में नया फेसिया और अपडेटेड हेडलाइट सेटअप देखने को मिल रहा है. पल्सर 125 में पहली बार एलईडी हेडलाइट दी गई हैं. इसका लुक पहले से ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम होगा.
कैसा है पावरट्रेन?
बजाज पल्सर 125 के नए मॉडल में 124.38 सीसी का ट्विन स्पार्क का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजवन दिया गया है. ये इंजन 11.8 पीएस की पावर और 10.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये बाइक होंडा SP125 और हीरो ग्लैमर को जबरदस्त टक्कर देती है.
मिलेंगे ये फीचर्स
अगर इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें किक स्टार्ट, इंजन किल स्विच, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इल्यूमिनेटेड स्विचगियर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं, जो इसको प्रीमियम लुक देते हैं. एलईडी टेललाइट पहले की तरह ही है. जानकारी के अनुसार, फ्यूल टैंक, साइड बॉडी पैनल और इंजन काउल पर नए काउल देखने को मिल सकते हैं. इसमें पहले की तरह ही टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर, फ्रंट डिस्क, रियर ड्रम ब्रेक और 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. हालांकि अभी इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक खुलासा नहीं किया है.