Live
Search
Home > टेक – ऑटो > एक लाख से कम कीमत में आती हैं ये 4 बेहतरीन बाइक्स, माइलेज में भी काफी दमदार

एक लाख से कम कीमत में आती हैं ये 4 बेहतरीन बाइक्स, माइलेज में भी काफी दमदार

Bikes Under 1 Lakhs: एक लाख के बजट में आपको हीरो स्प्लेंडर, टीवीएस की स्टार सिटी और राइडर बाइक देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं एक लाख से कम में आने वाली कुछ सस्ती और अच्छी बाइकों के बारे में.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: 2026-01-21 17:07:01

Mobile Ads 1x1

Bikes Under 1 Lakhs: बाइक आज के समय में लोगों का शौक नहीं बल्कि, जरूरत बन चुकी है. आज के समय में बहुत से लोग बाइक के जरिए अपना रोजगार बना रहे हैं. पिछले कुछ समय से महंगाई की मार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को भी झेलनी पड़ी है. यही कारण है कि न केवल कार बल्कि, बाइकों की कीमत भी आसमान छू रही हैं. हालांकि, देश में जीएसटी हटने के बाद से कार के साथ-साथ बाइक के दामों में भी थोड़ी गिरावट देखने को मिली है. बावजूद इसके आपको एक लाख से कम के बजट में केवल कुछ ही बाइकें मिलती हैं.

एक लाख के बजट में आपको हीरो स्प्लेंडर, टीवीएस की स्टार सिटी और राइडर बाइक देखने को मिल सकती है. आइए जानते हैं एक लाख से कम में आने वाली कुछ सस्ती और अच्छी बाइकों के बारे में. 

एक लाख से कम में आने वाली बाइकें 

1. टीवीएस रेडर 

अगर आप एक लाख से कम कीमत में एक अच्छी और किफायती बाइक खोज रहे हैं तो टीवएस की रेडर बाइक आपके लिए अच्छी रहेगी. साल 2021 में मार्केट में उतरने के बाद से ही रेडर ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. रेडर न केवल अपने लुक्स बल्कि, माइलेज के लिए बखूबी जानी जाती है. 125 सीसी के साइलेंट इंजन के साथ आने वाली इस बाइक की ऑनरोड कीमत कुल 96000 है. 

2. हीरो स्पलेंडर

केवल ग्रामीण इलाकों में ही नहीं बल्कि, हीरो की स्पलेंडर को शहरों में भी काफी पसंद किया जाता है. कम बजट वाले लोगों के लिए स्पलेंडर एक किफायती बाइक है. 97.2 सीसी का इंजन होने की वजह से इसकी माइलेज अन्य बाइकों के मुकाबले कहीं ज्यादा है. इस बाइक की ऑनरोड कीमत मात्र 75000 रुपये है. 

3. बजाज पल्सर 

युवाओं में शुरूआत से ही पल्सर का काफी क्रेज रहा है. पिछले कुछ समय से बजाज ने पल्सर को 125 सीसी में लॉन्च कर दिया है. जिसके बाद से इस बाइक की कीमत कम हो गई है. फिलहाल पल्सर 125 सीसी 98 हजार की कीमत में देखने को मिल रही है.  

4. हीरो ग्लैमर 

हीरो ग्लैमर अच्छी माइलेज के साथ एक स्मूथ इंजन वाली बाइक है. अगर आप कम कीमत वाली बाइक की तलाश में हैं तो ग्लैमर निश्चिततौर पर एक अच्छी बाइक साबित होती है. यह बाइक आपको 92,186 की कीमत में देखने को मिलती है. 

MORE NEWS

Post: एक लाख से कम कीमत में आती हैं ये 4 बेहतरीन बाइक्स, माइलेज में भी काफी दमदार