Best Smart TVs under Rs 40000: इलेक्ट्रॉनिक आईटम्स पर आजकल ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भारी छूट देखने को मिलती है. कई ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और रिलायंस डिजिटल आदि नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. कई बार शोरूम से एलईडी टीवी लेने के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है. हर साल अमेजन और फ्लिपकार्ट की सेल में कई ऑफर्स चलते हैं, जिनका लाभ आप आसानी से उठा सकते हैं. अगर आप स्मार्ट एलईडी खरीदना चाहते हैं तो महंगी एलईडी टीवी को लेने का यह अच्छा मौका हो सकता है. इस लेख में हम आपको 40 हजार से कम में मिल रही कुछ एलईडी टीवी के बारे में बताएंगे.
1. Thomson 65 इंच QLED स्मार्ट टीवी
थॉमसन की 65 इंच की एलईडी स्मार्ट टीवी अब पहले से कम दाम पर देखने को मिल रही है.थॉमसन QLED की 65 इंच की यह टीवी आपको अब 35,999 रुपये की कीमत पर देखने को मिल रही है. हालांकि, पहले यह एलईडी 40 हजार से ज्यादा की कीमत में आती थी. लॉन्च होने के बाद यह एलईडी आपको 84,999 की कीमत पर ही मिल रही थी, लेकिन अब इस टीवी को लेने का यह अच्छा मौका हो सकता है.
2. रियलमी 65 इंच QLED स्मार्ट टीवी
अगर आपका बजट 40 हजार से कम है तो ऐसे में आप रियलमी 65 इंच QLED स्मार्ट टीवी को घर ला सकते हैं. इस स्मार्ट टीवी की शुरूआती कीमत पहले 86,599 रुपये थी, जो अब कम होकर 38,999 की कीमत पर बिक रही है. यह टीवी आपको अमेजन और फ्लिपकार्ट पर देखने को मिल सकती है.
3. TCL 4K UHD स्मार्ट QD Mini LED
TCL की नई क्वांटम टेक्नोलॉजी एलईडी आपको अच्छे डिस्काउंट के साथ देखने को मिल सकती है. हालांकि, इस एलईडी का प्राइज पहले 1,19,990 रुपये था. लेकिन, अब यह आपको केवल 40 हजार के आस-पास के दाम पर देखने को मिल रही है. अगर आप बैंक डिस्काउंट लगाते हैं तो इसकी कीमत और भी कम हो सकती है.
4. पैनासॉनिक 43 इंच अल्ट्रा 4K स्मार्ट टीवी
अगर आप 40 हजार से कम बजट में कोई अच्छी एलईडी देख रहे हैं तो पैनासॉनिक 43 इंच अल्ट्रा 4K स्मार्ट टीवी आपके लिए सटीक रहेगी. हालांकि, वैसे तो यह फिलहाल 41,999 की कीमत पर मिल रही है, लेकिन बैंक डिस्काउंट लगाने के बाद यह टीवी आपको 40 हजार से कम में मिल सकती है.