Nitrogen vs Air in Tyres: क्या आप जानते हैं, आपके गाड़ी के टायरों के लिए नाइट्रोजन गैस सही है या साधारण हवा? कौन आपकी सुरक्षा, तेल बचात और ड्राइविंग पर सिधा प्रभाव दिखाता हैं. टायर में तो हवा भरवाना सामान्य है, जिसे हम बचपन से ही देखते आ रहे हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि टायर में नाइट्रोजन भरवाना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है? तो चलिए, यहां हम जानेंगे की टायर में नाइट्रोजन गैस और हवा भरवाने से क्या प्रभाव पड़ता है, राइडर्स के लिए कौन सा ज्यादा फायदेमंद होते हैं.
नाइट्रोजन हवा के फायदे
टायरों के लिए नाइट्रोजन हवा को बहुत बढ़िया माना जाता है, क्योंकि इससे टायर की लाइफ बढ़ती है और टायर कम हीट होता है. किसी भी मौसम में टायरों में नाइट्रोजन हवा शानदार प्रदर्शन करती है. इससे टायर के फटने के चांसेज काफी हद तक कम हो जाते हैं.
विशेषज्ञों के आधार पर सामान्य हवा की तुलना में नाइट्रोजन हवा ज्यादा ठंडी होती है. जिसके कारण सर्दी हो या गर्मी टायर ठीक रहते हैं और बढ़ते समय के साथ बेहतर माइलेज भी मिलती है.
नाइट्रोजन गैस टायर से धीरे धीरे रिसते रहता है, जिसकी वजह से टायर का दबाव ज्यादा समय तक ठीक रहता है और यह कम घिसने के साथ लंबे समय तक ईंधन को बचाता भी है.
नाइट्रोजन हवा की वजह से टायर के अंदर नीमी नहीं बन पाती है, इससे टायर में जंग और अंदरूनि क्षती की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है. इसी कारण से राइडर्स रेसिंग कारों और विमानों में नाइट्रोजन गैस का प्रयोग करते हैं.
टायर में नॉर्मल हवा डलवाने के फायदे
नॉर्मल हवा में लगभग 78% नाइट्रोजन, 21% ऑक्सीजन और 1% अन्य गैसें होती हैं. इसकी सुविधा आपको आसानी से कहीं भी मिल जाती है. ज्यादातर जगहों पर यह बिल्कुल फ्री या कम दामों में भी मिल जाती है. टायरों के लिए नॉर्मल हवा का सबसे बड़ा फायदा इसका आसानी से मिलना और किफायती होना है. हालांकि, लंबे समय में टायर पर अधिक असर डाल सकती है.
दोनों में सबसे बड़ा अंतर
- साधारण हवा आसानी से आपको कहीं भी मिल जाती है, जबकी नाइट्रोजन गैस आपको हर जगह नहीं मिल सकती है.
- साधारण हवा की लाकत बिल्कुल कम होती है या फ्री में भी मिल सकती है, लेकिन नाइट्रोजन हवा की लागत ज्यादा होती है.
- सामान्य हवा में टायर का दबाव जल्दी बदल सकता है, वहीं नाइट्रोजन हवा में इसका दबाव अदिक स्थिर रहता है.
- साधारण हवा में नमी होती है और नाइट्रोजन हवा नमी मुक्त होता है.