BYD Yangwang U7 Car: दुनिया में तकनीक काफी आगे बढ़ती जा रही है. अभी तक एआई ने सबको अचंभित कर रखा था. उसके साथ ही रोबोट के आने के बाद भी आम आदमी शॉक में था कि आखिर कोई रोबो कैसे काम कर सकता है. कैसे डांस कर सकता है और कैसे लोगों की मदद कर सकता है. वहीं अगर अब हम आपसे कहें कि अब ऐसी कार भी ऑटो मार्केट में आ गई हैं, जो इशारों पर नाचती हैं, तो क्या आप इस बात पर यकीन करेंगे? अधिकतर लोग इसे मजाक समझ रहे होंगे लेकिन ये सच है. दरअसल चीनी कंपनी BYD की Yangwang U7 कार, एक ऐसी कार है, जो इशारों पर नाचती है. इसकी एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आइए जानते हैं कि ये कोई जादू है या एडवांस तकनीक और इसकी खासियत क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डांसिंग कार
बता दें कि BYD Yangwang u7 कार की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथों में मोबाइल फोन लेकर जिधर घुमा रहा है, कार भी उसी दिशा में हल्की सी थिरकती नजर आ रही है. इस वीडियो को जूजेनकिंग के नाम से एक्सस पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को देखने के बाद कार प्रेमियों को हैरान कर दिया और मन में इस कार के बारे में जानने की इच्छा जगा दी कि ऐसा कैसे मुमकिन है?
✨🇨🇳A Chinese netizen shared a video where his BYD Yangwang U7 is dancing to his hand gestures. It’s so cool! pic.twitter.com/NvRK4BO3uP
— 🇨🇳XuZhenqing徐祯卿 (@XueJia24682) January 28, 2026
कैसे कमांड समझती है कार?
दरअसल BYD Yangwang u7 कार में जेस्चर रिकग्निशन सिस्टम दिया गया है, जिससे कार में लगा हाई टेक सेंसर्स हाथ के इशारों को पढ़ लेते हैं और उसके हिसाब से ही सस्पेंशन को कमांड देते हैं. इस सिस्टम से कार का हर पहिया ऊपर नीचे होने लगता है. इसकी मदद से कार नाचती नजर आती है.
150 kWh की दमदार बैटरी
इस कार को पावर देने के लिए 150 kWh की बड़ी और दमदार बैटरी दी गई है. इसमें 4 इलेक्ट्रिक मोटर हैं, जो 1341 hp की पावर जनरेट करती है. ये 2.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसमें बेहतरीन हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिए गए हैं.
एक बार चार्ज करने पर चलेगी 1000 किलोमीटर
इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 1006 किलोममीटर तक ले जाया जा सकता है. कहा जाता है कि बड़ी बैटरी लगाने से ज्यादा बिजली खपत होती है और कार का वजन बढ़ जाता है. हालांकि इस कार के मामले में ये मिथ लगता है. इस कार का वजन 3095 से 3296 किलोग्राम तक है. वहीं इसे 100 किलोमीटर तक दौड़ाने में केवल 17.7 किलोवाट बिजली की खपत होती है.
BYD Yangwang u7 कार की कीमत
जानकारी के अनुसार, ये कार रफ्तार के मामले में फरारी और लेम्बोर्गिनी को टक्कर देती है. ये एक अल्ट्रा लग्जरी सेडान है, जिसे मार्च 2025 में चीन में लॉन्च किया गया था. वहीं इसकी कीमत की बात करें तो चीन में इसकी कीमत 6,28,000 युआन है, जो भारतीय रुपयों में लगभग 75-80 लाख रुपए होती है.