Live
Search
Home > टेक – ऑटो > क्या ‘बोलने वाली कारें’ भारत में सड़क हादसों पर लगा सकती हैं ब्रेक? V2V तकनीक कितनी कारगर

क्या ‘बोलने वाली कारें’ भारत में सड़क हादसों पर लगा सकती हैं ब्रेक? V2V तकनीक कितनी कारगर

V2V Technology: क्या सच में भारत में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम कर सकती हैं? एक्सिडेंट के मामले में भारत दुनिया में सबसे आगे, इसके लिए V2V कैसे कारगर.

Written By: Vipul Tiwary
Last Updated: January 29, 2026 14:08:59 IST

Mobile Ads 1x1

V2V Technology: भारत सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के मामले में दुनिया में टॉप पर है. इसके सरकारी आंकड़ों कहते हैं कि, हर साल यहां लाखों जिंदगीयां तबाह होती है, जिनमें जान-माल का भारी नुकसान होता है.चीन और अमेरिका जैसे देशों से भी ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं भारत में होती हैं। अब इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए सरकार ‘बोलने वाली कारों’ यानी वाहन-से-वाहन (Vehicle-to-Vehicle – V2V) संचार तकनीक को शुरू करने की योजना बना रही है. लेकन क्या यह संभव हो पाएगा. बोलने वाली कारों से सड़क दुर्घनाओं पर लगाम लग पाएगा, आइए जानते हैं.

V2V तकनीक क्या है?

V2V तकनीक यानी व्हीकल-टू-व्हीकल तकनी कएक स्मार्ट टेक्नोलॉजी है, जिसके अंतर्गत कम्युनिकेशन सिस्टम को अलर्ट मोड पर रखा जाता है. इसमें वाहन वायरलेस सिग्नल के जरिए एक-दूसरे से जानकारी साझा करते हैं. ताकी दुर्घटना को कम किया जा सके. यह रियल टाइम में एक-दूसरे को अलर्ट भेजते हैं.

V2V सिस्टम कैसे काम करेगा?

V2V तकनीक में गाड़ियों में एक छोटा सा डिवाइस लगाया जाएगा. यह डिवाइस एक सीम कार्ड की तरह होगा. इसमें जो गाड़ियां रोड पर चल रही है, या सड़क किनारे खड़ी हैं, उनको आपस में सिग्नल भेजेंगी. इसमें जैसे ही दो गाड़ियां एक दूसरे के करीब जाती है या टकराने का खतरा बनता है, तो यह सि्स्टम ड्राइवर को तुरंत अलर्ट कर देता है.

सड़क हादसे कैसे कम हो सकते हैं?

  • इस V2V तकनीक के जरिए ड्राइवर को तुरंत अलर्ट मिलेगा.
  • आगे चल रहे वाहन के ब्रेक लगने पर, पीछे गाड़ी में मौजूद ड्राइवर को तुरंत सिग्नल मिल जाएगा.
  • मोड पर या ब्लाइंड स्पॉट पर खतरों की जानकारी ड्राइवर को तुरंत मिल सकती है.
  • घना कोहरे, तेज बारिश या ज्यादा अंधेरे में विजिबिलीटी कम होने पर भी गाड़ियों को आपस में क्लियर सिग्नल मिलेगा और खतरे का पता चल जाएगा.

V2V तकनीक कब तक शुरू हो सकती है?

परिवहन मंत्रालय के अनुसार यह V2V तकनीक सुविधा साल के अंत तक स्टार्ट हो सकती है. इसको लेकर सरकार का कहना है कि पहले इस डिवाइस को नई गाड़ियों में लगाया जाएगा और उसके बाद इसे पुरानी गा़ड़ियों में भी लागया जाएगा. V2V टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट में सरकार करीब 5,000 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है.

MORE NEWS