WiFi Safety Tips: इंटरनेट की दुनिया WiFi के बिना अधूरी है. वाईफाई हमारे रोजाना के कार्यों को आसान करने के लिए जरूर है. लेकिन, क्या हो अगर वाईफाई के चलते आपके पर्सनल डेटा और सेफ्टी पर बात आ जाए. हममें से ज्यादातर लोग घर से बाहर निकलते समय WiFi को बंद नहीं करते है. हालांकि, यह एक छोटी और आमतौर पर ध्यान नहीं देने वाली आदत है. चाहे वह आपके स्मार्टफोन का WiFi हो या घर का वाईफाई राउटर ही क्यों न हो.
दोनों ही साइबर सुरक्षा से कहीं न कहीं जुड़े होते हैं. आमतौर पर लोग यही सोच लेते हैं कि अगर हम वाईफाई के नेटवर्क कनेक्शन में हैं ही नहीं तो फिर साइबर सेफ्टी को लेकर डर किस बात का. आइये जानते हैं घर से निकलते समय वाईफाई क्यों बंद कर देना चाहिए.
घर से निकलते समय वाईफाई करना क्यों है जरूरी?
साइबर सेफ्टी और टेक्नोलॉज के जानकारों की मानें तो घर से निकलते समय वाईफाई ऑफ करना आपको अपनी आदत में शुमार कर लेना चाहिए. वाईफाई ऑन रहने की आदत आपको साइबर सेफ्टी से जुड़ी समस्या में डाल सकती है. दरअसल, फोन का वाईफाई ऑन रहने से कई बार उन डिवाइस से भी जोड़ देता है, जिनसे आप पहले कनेक्ट कर चुके हैं. वाईफाई बैकग्राउंड में आपको कई तरह के सिग्नल भेजकर जोड़ने की कोशिश करता है. राउटर ऑन रहने से हैकर्स के लिए आपके नेटवर्क में घुसना आसान हो जाता है.
वाईफाई ऑन रखने के क्या हो सकते हैं नुकसान?
वाईफाई ऑन रखने का असर केवल सेफ्टी और प्राइवेसी पर ही नहीं जाता है बल्कि, यह अन्य तरीकों से भी नुकसानदायक हो सकता है. वाईफाई लंबे समय तक ऑन रखने से उसमें से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन या तरंगे निकलती हैं, जो आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. इससे आपको नींद नहीं आने की भी समस्या हो सकती है. साथ ही राउटर ऑन करने से बैटरी भी जल्दी खत्म हो सकती है. इससे आपके नेटवर्क में अनचाहे कनेक्शन होने के साथ-साथ डेटा चोरी होने का भी जोखिम बढ़ जाता है.
वाईफाई बंद रखना हो सकता है फायदेमंद
अगर आप घर से बाहर जा रहे हैं तो ऐसे में वाईफाई को बंद रखना फायदेमंद हो सकता है. सबसे पहले तो यह आपकी वाईफाई की बैटरी को बचाता है साथ ही साथ साइबर सेफ्टी को भी रोकता है. इससे आपके राउटर की भी बचत होती है ऐसे में राउटर गर्म नहीं होता है. इससे आपका मोबाइल या सिस्टम हैक होने से भी बच जाता है.