Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Car Prices Set to Rise: नए साल में SUV खरीदने वालों हो जाओ सावधान, इन कंपनियों ने कर दिया बड़ा ऐलान!

Car Prices Set to Rise: नए साल में SUV खरीदने वालों हो जाओ सावधान, इन कंपनियों ने कर दिया बड़ा ऐलान!

Car Prices Set to Rise: अगर आप नए साल में SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जनवरी 2026 में कीमतें थोड़ी ज़्यादा हो सकती हैं. कई कार बनाने वाली कंपनियों ने सालाना कीमतों में बदलाव की पुष्टि की.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 31, 2025 20:10:55 IST

Car Prices Set to Rise: अगर आप नए साल में SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जनवरी 2026 में कीमतें थोड़ी ज़्यादा हो सकती हैं. कई कार बनाने वाली कंपनियों ने सालाना कीमतों में बदलाव की पुष्टि की, जो 1 जनवरी से लागू होंगे. मैन्युफैक्चरर्स ने इसके पीछे बढ़ती इनपुट लागत, लॉजिस्टिक्स खर्च और करेंसी के दबाव को वजह बताया. हालांकि, ये बढ़ोतरी GST की वजह से कीमतों में बड़े सुधार के एक साल बाद हो रही है. लेकिन, खरीददारों को मास-मार्केट कॉम्पैक्ट SUV से लेकर लग्जरी गाड़ियों तक सभी सेगमेंट में मामूली बढ़ोतरी के लिए तैयार रहना चाहिए. यहां सात ऐसी SUVs पर एक नजर डालते हैं जो 2026 की शुरुआत में महंगी होने वाली हैं.

1. होंडा एलिवेट

होंडा ने कन्फर्म किया कि वह जनवरी 2026 से अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में बदलाव करेगी. इसमें एलिवेट मिड-साइज SUV भी शामिल है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक बढ़ोत्तरी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया. लेकिन, उसने इस फैसले की वजह मैन्युफैक्चरिंग और सोर्सिंग में लगातार बढ़ते लागत दबाव को बताया. एलिवेट हाल के महीनों में होंडा की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है. उसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

2. MG हेक्टर

MG मोटर 1 जनवरी 2026 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. हेक्टर MG की सबसे पॉपुलर SUV बनी हुई है. इस बदलाव से हेक्टर प्रभावित हो सकती है. कंपनी का कहना है कि बढ़ती इनपुट लागत और बड़े मैक्रोइकोनॉमिक इसका मुख्य कारण हैं. यह बढ़ोत्तरी MG के पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल्स पर लागू होगी.

3. मर्सिडीज-बेंज GLA

मर्सिडीज-बेंज ने जनवरी 2026 से भारत में अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ने इसके पीछे ज़्यादा लॉजिस्टिक्स लागत और यूरो-रुपये की प्रतिकूल एक्सचेंज रेट को वजह बताया है. ब्रांड की एंट्री-लेवल SUV होने के नाते GLA की कीमतों में भी बदलाव होगा. हालांकि, मर्सिडीज का कहना है कि बढ़ोतरी के बावजूद कीमतें GST सुधार से पहले के लेवल से काफी कम हैं.

4. BMW X1

BMW सितंबर 2025 में कीमतें बढ़ाने के बाद 1 जनवरी 2026 से कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी करने जा रही है. X1 कॉम्पैक्ट लग्जरी SUV पर इसका असर पड़ेगा. BMW ने इस कदम की वजह ज़्यादा मटेरियल कॉस्ट और करेंसी से जुड़े दबाव को बताया है. यह बदलाव स्थानीय स्तर पर असेंबल किए गए और इम्पोर्टेड दोनों मॉडलों पर लागू होगा.

5. Nissan Magnite

Nissan ने जनवरी 2026 से कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की पुष्टि की.Magnite को इस साल की शुरुआत में GST में बदलाव के कारण कीमतों में काफी कटौती मिली थी. अब इसमें आंशिक वृध्दि होने की उम्मीद है. कीमतों में उछाल के बाद भी Nissan की कॉम्पैक्ट SUV अपने सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी कीमत पर बनी रहने की संभावना है.

6. रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट 1 जनवरी, 2026 से अपनी पूरी रेंज में कीमतों में 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी. इसमें काइगर कॉम्पैक्ट SUV भी शामिल है. यह बढ़ोतरी वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी. रेनॉल्ट ने यह भी कन्फर्म किया है कि वह अगले साल नई SUVs के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है. इसमें डस्टर की वापसी भी शामिल है.

7. BYD सीलियन 7

BYD ने जनवरी 2026 से सीलियन 7 इलेक्ट्रिक SUV की कीमतों में बदलाव का ऐलान किया है. हालांकि, कंपनी ने कीमतों में वृध्दि की लिमिट और वजहों के बारे में नहीं बताया. हालांकि, उसने कन्फर्म किया है कि जो ग्राहक 31 दिसंबर 2025 से पहले SUV बुक करेंगे, उन्हें इस बढ़ोतरी से बचाया जाएगा.

जनवरी 2026 में कीमतों में बढ़ोतरी मामूली है और यह GST सुधारों के बाद साल की शुरुआत में हुई भारी कटौती के बाद हुई है. आने वाले बदलावों के बाद भी ज़्यादातर SUVs की कीमतें पहले के GST से पहले के लेवल से कम ही रहेंगी. हालांकि, जो खरीदार अभी तय नहीं कर पा रहे हैं, वे मौजूदा कीमतों को लॉक करने के लिए साल खत्म होने से पहले बुकिंग करने पर विचार कर सकते हैं. खासकर उन मॉडलों के लिए जिनकी कीमतों में बढ़ोतरी पक्की है. हमेशा की तरह फाइनल कीमतें वेरिएंट और जगह के हिसाब से अलग-अलग होंगी. अपडेटेड एक्स-शोरूम आंकड़े नए साल के करीब घोषित होने की उम्मीद है.

MORE NEWS

Home > टेक – ऑटो > Car Prices Set to Rise: नए साल में SUV खरीदने वालों हो जाओ सावधान, इन कंपनियों ने कर दिया बड़ा ऐलान!

Car Prices Set to Rise: नए साल में SUV खरीदने वालों हो जाओ सावधान, इन कंपनियों ने कर दिया बड़ा ऐलान!

Car Prices Set to Rise: अगर आप नए साल में SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जनवरी 2026 में कीमतें थोड़ी ज़्यादा हो सकती हैं. कई कार बनाने वाली कंपनियों ने सालाना कीमतों में बदलाव की पुष्टि की.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: December 31, 2025 20:10:55 IST

Car Prices Set to Rise: अगर आप नए साल में SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जनवरी 2026 में कीमतें थोड़ी ज़्यादा हो सकती हैं. कई कार बनाने वाली कंपनियों ने सालाना कीमतों में बदलाव की पुष्टि की, जो 1 जनवरी से लागू होंगे. मैन्युफैक्चरर्स ने इसके पीछे बढ़ती इनपुट लागत, लॉजिस्टिक्स खर्च और करेंसी के दबाव को वजह बताया. हालांकि, ये बढ़ोतरी GST की वजह से कीमतों में बड़े सुधार के एक साल बाद हो रही है. लेकिन, खरीददारों को मास-मार्केट कॉम्पैक्ट SUV से लेकर लग्जरी गाड़ियों तक सभी सेगमेंट में मामूली बढ़ोतरी के लिए तैयार रहना चाहिए. यहां सात ऐसी SUVs पर एक नजर डालते हैं जो 2026 की शुरुआत में महंगी होने वाली हैं.

1. होंडा एलिवेट

होंडा ने कन्फर्म किया कि वह जनवरी 2026 से अपनी पूरी मॉडल रेंज की कीमतों में बदलाव करेगी. इसमें एलिवेट मिड-साइज SUV भी शामिल है. हालांकि, कंपनी ने अभी तक बढ़ोत्तरी के बारे में कोई खुलासा नहीं किया. लेकिन, उसने इस फैसले की वजह मैन्युफैक्चरिंग और सोर्सिंग में लगातार बढ़ते लागत दबाव को बताया. एलिवेट हाल के महीनों में होंडा की सबसे ज़्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक रही है. उसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.

2. MG हेक्टर

MG मोटर 1 जनवरी 2026 से अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी. हेक्टर MG की सबसे पॉपुलर SUV बनी हुई है. इस बदलाव से हेक्टर प्रभावित हो सकती है. कंपनी का कहना है कि बढ़ती इनपुट लागत और बड़े मैक्रोइकोनॉमिक इसका मुख्य कारण हैं. यह बढ़ोत्तरी MG के पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक मॉडल्स पर लागू होगी.

3. मर्सिडीज-बेंज GLA

मर्सिडीज-बेंज ने जनवरी 2026 से भारत में अपने सभी मॉडल्स की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी ने इसके पीछे ज़्यादा लॉजिस्टिक्स लागत और यूरो-रुपये की प्रतिकूल एक्सचेंज रेट को वजह बताया है. ब्रांड की एंट्री-लेवल SUV होने के नाते GLA की कीमतों में भी बदलाव होगा. हालांकि, मर्सिडीज का कहना है कि बढ़ोतरी के बावजूद कीमतें GST सुधार से पहले के लेवल से काफी कम हैं.

4. BMW X1

BMW सितंबर 2025 में कीमतें बढ़ाने के बाद 1 जनवरी 2026 से कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोत्तरी करने जा रही है. X1 कॉम्पैक्ट लग्जरी SUV पर इसका असर पड़ेगा. BMW ने इस कदम की वजह ज़्यादा मटेरियल कॉस्ट और करेंसी से जुड़े दबाव को बताया है. यह बदलाव स्थानीय स्तर पर असेंबल किए गए और इम्पोर्टेड दोनों मॉडलों पर लागू होगा.

5. Nissan Magnite

Nissan ने जनवरी 2026 से कीमतों में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की पुष्टि की.Magnite को इस साल की शुरुआत में GST में बदलाव के कारण कीमतों में काफी कटौती मिली थी. अब इसमें आंशिक वृध्दि होने की उम्मीद है. कीमतों में उछाल के बाद भी Nissan की कॉम्पैक्ट SUV अपने सेगमेंट में प्रतिस्पर्धी कीमत पर बनी रहने की संभावना है.

6. रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट 1 जनवरी, 2026 से अपनी पूरी रेंज में कीमतों में 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी. इसमें काइगर कॉम्पैक्ट SUV भी शामिल है. यह बढ़ोतरी वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग होगी. रेनॉल्ट ने यह भी कन्फर्म किया है कि वह अगले साल नई SUVs के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है. इसमें डस्टर की वापसी भी शामिल है.

7. BYD सीलियन 7

BYD ने जनवरी 2026 से सीलियन 7 इलेक्ट्रिक SUV की कीमतों में बदलाव का ऐलान किया है. हालांकि, कंपनी ने कीमतों में वृध्दि की लिमिट और वजहों के बारे में नहीं बताया. हालांकि, उसने कन्फर्म किया है कि जो ग्राहक 31 दिसंबर 2025 से पहले SUV बुक करेंगे, उन्हें इस बढ़ोतरी से बचाया जाएगा.

जनवरी 2026 में कीमतों में बढ़ोतरी मामूली है और यह GST सुधारों के बाद साल की शुरुआत में हुई भारी कटौती के बाद हुई है. आने वाले बदलावों के बाद भी ज़्यादातर SUVs की कीमतें पहले के GST से पहले के लेवल से कम ही रहेंगी. हालांकि, जो खरीदार अभी तय नहीं कर पा रहे हैं, वे मौजूदा कीमतों को लॉक करने के लिए साल खत्म होने से पहले बुकिंग करने पर विचार कर सकते हैं. खासकर उन मॉडलों के लिए जिनकी कीमतों में बढ़ोतरी पक्की है. हमेशा की तरह फाइनल कीमतें वेरिएंट और जगह के हिसाब से अलग-अलग होंगी. अपडेटेड एक्स-शोरूम आंकड़े नए साल के करीब घोषित होने की उम्मीद है.

MORE NEWS