Live
Search
Home > टेक – ऑटो > ज्यादा सोचना करें बंद और Tata Punch Vs Nissan Magnite या Renault Kiger and Maruti Suzuki Swift में से अपनी पसंद चुने

ज्यादा सोचना करें बंद और Tata Punch Vs Nissan Magnite या Renault Kiger and Maruti Suzuki Swift में से अपनी पसंद चुने

Cars Comparison: यहां पर टाटा, निशान, मारूती और रेनॉल्ट की गांड़ियों के बीच अंतर को दिखाया गया है. अगर आप इनमें से कोई कार लेना चाहते हैं तो यहां पर उनके बारे में जानकारी ले सकते हैं.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 14, 2026 13:10:08 IST

Cars Comparison: कारों को मामले में इंडियंस काफी ज्यादा सोचते हैं. देखें तो यह जरूरी भी है. हालांकि, एक बात हमेंशा मन में लगी रहती है कि किस गाड़ी में कौन से फीचर्स होगें. तो चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि यहां पर ग्राहकों के लिए गाड़ियों के मामले में बेहतरीन जानकारी दी गई है. इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको कौन सी गाड़ी लेनी चाहिए. 

Tata Punch Vs Nissan Magnite: 

टाटा पंच की एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 10.32 लाख रुपये तक जाती है, जबकि Nissan Magnite की कीमत 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है और 11.76 लाख रुपये तक जाती है. यानी एंट्री लेवल पर Punch थोड़ी सस्ती है. Magnite में टर्बो-पेट्रोल और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन इसमें CNG वर्जन नहीं मिलता. Punch का CNG वेरिएंट इस कीमत रेंज में एक बेहतरीन विकल्प है.

फीचर्स और इंटीरियर कैसा है?

टाटा पंच में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन, वेंटिलेटेड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, फुल डिजिटल डिस्प्ले और एयर प्यूरीफायर जैसे मॉडर्न फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, मैग्नाइट में 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर और पुश-बटन स्टार्ट, वायरलेस कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स प्रदान किए गए हैं. डिजाइन को देखे तो इसमें मैग्नाइट थोड़ा बोल्ड है और प्रीमियम सीट्स मिलती है.

सेफ्टी में कौन सी SUV है बेहतर?

सबसे जरूरी चीजों में से एक सेफ्टी होती है. Tata Punch को Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें 360-डिग्री कैमरा, ESC, TPMS और हिल होल्ड जैसे सेफ्टी फीचर्स ग्राहकों को मिल रहे हैं. इसके अलावा मैग्नाइट गांड़ी में 6 एयरबैग्स, EBD, और ABS, 360-डिग्री कैमरा (टॉप वेरिएंट) का लगा हुआ है. फिर भी सेफ्टी रेटिंग के मामले में पंच ठीक नजर आती है. 

इंजन और परफॉर्मेंस में किसका दमदार?

इंजन के मामले में Tata Punch में 1.2L पेट्रोल इंजन दिया गया है. (88 PS, 115 Nm), जिसे CNG विकल्प में भी खरीदा जा सकता है. इसका माइलेज 18.8–20.09 किमी/लीटर (पेट्रोल) और 26.99 किमी/किग्रा (CNG) वाला है. जबकि, Nissan Magnite में 1.0L नैचुरल और टर्बो-पेट्रोल इंजन दिए गए हैं. टर्बो इंजन 100 PS पावर और 160 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. हाइवे के लिहाज से यह अच्छा विकल्प है.

अब बात आती है खरीदने की तो फीचर्स और अन्य विकल्पों को देखें तो टाटा पंच अच्छा विकल्प दिखाई देता है. यह एक सुरक्षित और अफोर्डेबल गाड़ी है. इसके अलावा अगर आप स्टाइलिश फीचर्स और परफार्मेंस को देखते हैं तो निशान अच्छा ऑप्शन है. फिर भी दोनों गाड़ियां लोगों की अपनी-अपनी पसंद होती है. दोनों ही शानदार हैं और बेहतरीन यूजर एक्सपीयंस मिला है.

Renault Kiger and Maruti Suzuki Swift

रेनॉल्ट की काइगर वेरिएंट के आधार पर 38,500 रुपए तक के कैश डिस्काउंट के साथ मिल रही है. इसके अलावा रेनॉल्ट काइगर पर 15,000 का एक्सचेंज बोनस, 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस और 25,000 रुपए का RELIVE स्क्रैपेज बोनस भी मिल रहा है. रेनॉल्ट काइगर दो ड्राइवट्रेन के साथ आती है. एक 1.0L नेचुरली एस्पिरेटेड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो 71.02 bhp और 96 Nm का टॉर्क देता है. दूसरा 1.0L टर्बोचार्ज्ड तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो 98.63 bhp और 160 Nm का टॉर्क देता है. पहला इंजन पांच-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ आता है, जबकि दूसरा पांच-स्पीड मैनुअल या CVT ट्रांसमिशन के साथ आता है.

मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1197 cc का पेट्रोल इंजन मिल रहा है. यह 80.46 बीएचपी की पावर और 111.7 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, सीएनजी ऑप्शन में यह 68.8 बीएचपी की पावर और 101.8 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश इस हैचबैक की माइलेज 25.75 kmpl तक दी गई है. स्विफ्ट में काफी सारे एक्सटीरियर कलर ऑप्शन भी उपलब्ध है. साथ ही प्रीमियम इंटीरियर और जरूरत के सारे फीचर्स इसमें आपके लिए अवेलेवल हो जाते हैं.

MORE NEWS

नियासिनमाइड कैसे लगाएं? हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए जानें सही तरीका मकर संक्रांति के दिन किन चीजों का दान करना होता है शुभ क्यों 4 दिन मनाया जाता है पोंगल का त्योहार? क्या आपने मानुषी छिल्लर का साड़ी में संस्कारी लुक देखा? सनस्क्रीन को डेली स्किन केयर रूटीन में शामिल करने के कारण