Live
Search
Home > टेक – ऑटो > 15 लाख से कम बजट में सनरूफ का मजा देती हैं ये 5 गाड़ियां, फीचर्स में भी नहीं किसी से कम

15 लाख से कम बजट में सनरूफ का मजा देती हैं ये 5 गाड़ियां, फीचर्स में भी नहीं किसी से कम

cars under 15 lakhs with sunroof: कार में सनरूफ होने के कुछ फायदे जैसे एक अच्छा और खुला कैबिन मिल जाता है साथ ही ताजी हवा और रोशनी भी मिलती है. आइए जानते हैं इन कारों के बारे में.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: January 26, 2026 18:35:30 IST

Mobile Ads 1x1

cars under 15 lakhs with sunroof: आजकल सनरूफ का का काफी ट्रेंड है, इसलिए अब कई मिनी कारों में भी सनरूफ दिया जाने लगा है. पहले केवल बड़ी एसयूवी और लग्जरी गाड़ियों में ही सनरूफ की सुविधा दी जाती थी. लेकिन, अब आपको 12 लाख से नीचे के बजट में भी सनरूफ देखने को मिल जाती है. हालांकि, गाड़ी में सनरूफ होने से उसकी कीमत बढ़ जाती है. अगर आपका बजट कम है और सनरूफ का शौक रखते हैं तो इस लेख में हम आपको 15 लाख से कम में सनरूफ के साथ आने वाली कारों के बारे में बताएंगे.  

cars under 15 lakhs with sunroof: कार में सनरूफ होने के कुछ फायदे जैसे एक अच्छा और खुला कैबिन मिल जाता है साथ ही ताजी हवा और रोशनी भी मिलती है. आइए जानते हैं इन कारों के बारे में.

1. हुंडई वेन्यू 

अगर आप एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लेकर सनरूफ का सपना पूरा करना चाहते हैं तो वेन्यू आपके लिए एक सटीक गाड़ी रहने वाली है. वेन्यू के HX 2 मॉडल में आपको सनरूफ मिल जाती है. यह वैरिएंट आपको 8.98 लाख से 9.07 लाख तक की कीमत पर देखने को मिल जाती है. 

2. किआ सोनेट 

सनरूफ वाली गाड़ियों में किआ सोनट भी एक अच्छी गाड़ी मानी जाती है. सोनेट के HTX मॉडल में आपको सनरूफ देखने को मिलती है. इस कार की कीमत 10.55 लाख से शुरू होकर 11.14 लाख तक जाती है. यह गाड़ी आपको मैन्युअल नहीं, बल्कि इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ देखने को मिलती है. 

3. हुंडई i20 

वैसे तो हुंडई की ज्यादातर गाड़ियों में सनरूफ मिलती है. लेकिन, अगर आपका बजट 15 लाख से कम है तो आप i20 आस्टा ले सकते हैं. इस मॉडल में आपको इलेक्ट्रिक सनरूफ देखने को मिलती है, जिसकी कीमत 9.38 लाख से शुरू होकर 9.99 लाख तक जाती है. 

4. टाटा अल्ट्रॉज 

अगर आप कम कीमत में सनरूफ और एक मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाली कार लेना चाहते हैं तो टाटा की अल्ट्रॉज आपके लिए काफी बजट फ्रेंडली हो सकती है. इस कार के XZ मॉडल में आपको बड़े साइज की सनरूफ देखने को मिलती है. इस वैरिएंट की कीमत लगभग 9.65 लाख है. 

5. हुंडई क्रेटा 

क्रेटा एक बड़े साइज की कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसमें आपको पैनारॉमिक सनरूफ मिलती है. अगर आपका बजट 15 लाख तक है तो आप निश्चितौर पर क्रेटा को घर ला सकते है. क्रेटा के SX, SX(O) और एन-लाइन वैरिएंट में आपको सनरूफ देखने को मिलती है. 

MORE NEWS