Cars under 8 lakhs with 5 star safety: भारत में जीएसटी कम होने के बाद से ही ऑटो मार्केट में हलचल तेज है. इसके बाद से ही कई कारों पर भारी डिस्काउंट देखने को मिल रहा है. कई लोग कार के फीचर्स और माइलेज को देखते हुए सेफ्टी को नजरअंदाज कर देते हैं. जबकि, कार लेने से पहले सुरक्षा को पहली प्राथमिकता के तौर पर रखना चाहिए. कई बार लोग कुछ ऐसी कारें भी चुन लेते हैं, जिन्हें ग्लोबल एनकैप में केवल 2 स्टार रेटिंग प्राप्त होती है. जोकि सुरक्षा के लहजे से बिलकुल ठीक नहीं है.
Cars under 8 lakhs with 5 star safety: भारत में कुछ कार निर्माता कंपनियां ऐसी हैं, जो 8 लाख से भी कम की कीमत में दमदार सेफ्टी देती हैं. हालांकि, टाटा इस मामले अन्य कार निर्माता कंपनियों से आगे निकल जाती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसी कारों के बारे में.
1. टाटा अल्ट्रोज
टाटा अल्ट्रोज 8 लाख से कम कीमत में आने वाली न केवल एक सुरक्षित कार है, बल्कि फीचर्स के मामले में भी कई बड़ी गाड़ियों को टक्कर दे रही है. अल्ट्रोज अपने सेग्मेट में आने वाली ऐसी दमदार गाड़ी है, जिसे भारत एनकैप से 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इससे पता चलता है कि यह टाटा की कितनी सुरक्षित गाड़ी है. इस कार के बेस वैरिएंट की कीमत 6 लाख 30 हजार से शुरू हो जाती है.
2. निसान मैग्नाइट
अगर आप 8 लाख से कम के बजट में एक सुरक्षित कार लेना चाहते हैं तो निसान मैग्नाइट आपके लिए बेहतरीन कार साबित हो सकती है. निसान की मैग्नाइट का शुरूआती मॉडल 5 लाख 62 हजार की एक्सशोरूम कीमत से शुरू होता है. ग्लोबल एनकैप द्वारा इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त है.
3. टाटा टिगोर
टाटा टिगोर को ग्लोबल एनकैप द्वारा 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जोकि इस सेग्मेंट की अन्य कारों के मुकाबले काफी अच्छी है. टिगोर 5.49 लाख की कीमत से शुरू होकर 8.74 लाख की कीमत तक जाती है.
4. रेनॉल्ट काइगर
सेफ्टी के मामले में रेनॉल्ट काइगर का भी कोई मुकाबला नहीं है. इस कार को लेने के बाद कम कीमत में आपको अच्छी सुरक्षा देखने को मिलती है. ग्लोबल NCAP में इस गाड़ी को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है.