Live
Search
Home > टेक – ऑटो > छोटी सी गलती और बड़ी तबाही! 1.2 लाख कैमरों से इस तरह हुआ प्राइवेट वीडियो लीक, जानें कैसे हुआ खौफनाक खुलासा

छोटी सी गलती और बड़ी तबाही! 1.2 लाख कैमरों से इस तरह हुआ प्राइवेट वीडियो लीक, जानें कैसे हुआ खौफनाक खुलासा

CCTV Privacy Breach: अगर आपके घरों में भी CCTV कैमरा लगे है, तो सावधान हो जाइए. दरअसल 120,000 से ज़्यादा वीडियो कैमरे हैक हुए है. ऐसे में आइए जानें कि इन हैकर्स ने एक छोटी सी गलती का कैसे फ़ायदा उठाया.

Written By: shristi S
Last Updated: December 4, 2025 22:34:02 IST

CCTV Camera Hacking News: फोन और लैपटॉप जैसे डिवाइस आसानी से हैक हो जाते हैं, लेकिन आपके घर में लगे CCTV कैमरे भी हैक हो सकते हैं. कुछ दिन पहले गुजरात के राजकोट से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. अब, साउथ कोरिया की पुलिस ने रविवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है. उन पर घरों और दुकानों में लगे 120,000 से ज़्यादा वीडियो कैमरे हैक करने का आरोप है. हैक किए गए CCTV कैमरों का इस्तेमाल करके इन हैकर्स ने अश्लील और प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड किए और उन्हें एक विदेशी वेबसाइट पर बेच दिया. आइए जानें कि इन हैकर्स ने एक छोटी सी गलती का कैसे फ़ायदा उठाया.

कैसे  CCTV कैमरा होते है हैक?

जानकारी के मुताबिक, हैक किए गए CCTV कैमरों को IP कैमरे कहा जाता है. ये सस्ते होते हैं और घर की सिक्योरिटी या बच्चों और पालतू जानवरों पर नज़र रखने के लिए लगाए जाते हैं. इनके कमज़ोर पासवर्ड की वजह से इन्हें हैक करना आसान हो गया था. ये पासवर्ड मजबूत नहीं थे और हैकर्स ने इसी कमी का फ़ायदा उठाया. हैक किए गए कैमरों में घरों, एक पिलेट्स स्टूडियो और एक महिला डॉक्टर के क्लिनिक के कैमरे शामिल थे.

कैसा चलता था गिरोह?

पुलिस ने कहा कि चारों आरोपी बिना किसी कनेक्शन के काम कर रहे थे. एक आदमी ने 63,000 कैमरे हैक किए, 545 पोर्नोग्राफिक वीडियो बनाए और उन्हें लगभग 35 मिलियन कोरियन वॉन (लगभग ₹10 लाख) में बेच दिया. दूसरे ने 70,000 कैमरे हैक किए और 648 वीडियो बेचकर 18 मिलियन वॉन कमाए. इन दोनों आदमियों ने पिछले साल वेबसाइट पर अपलोड किए गए 62 परसेंट वीडियो बनाए थे. बाकी दो भी अलग-अलग काम करते थे.

पुलिस अब विदेशी वेबसाइट को पूरी तरह से बंद करने और उसके मालिक को पकड़ने की तैयारी कर रही है. विदेशी पुलिस के साथ मिलकर जांच चल रही है. इन वीडियो को खरीदने और देखने के लिए तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ऑफिसर पार्क वू-ह्यून ने कहा कि कैमरे हैक करने और चुपके से वीडियो रिकॉर्ड करने से पीड़ितों को बहुत तकलीफ होती है. यह एक गंभीर जुर्म है. हम इसे खत्म कर देंगे. पोर्नोग्राफिक वीडियो देखना और रखना भी एक जुर्म है, हम उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे.

कैसें रखें CCTV कैमरों को सुरक्षित?

अगर आप अपने घर के CCTV कैमरों को सुरक्षित और हैकर्स की पहुंच से दूर रखना चाहते हैं, तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें.

  • अपने IP कैमरे का पासवर्ड स्ट्रॉन्ग रखें.
  • हर 30 दिन में पासवर्ड बदलें.
  • कंपनी का दिया हुआ डिफ़ॉल्ट पासवर्ड कभी इस्तेमाल न करें.
  • कैमरे का सॉफ़्टवेयर हमेशा अपडेट रखें.
  • अपने घर में कैमरा लगाते समय, जगह सोच-समझकर चुनें, खासकर इसे बेडरूम या बाथरूम में लगाने से बचें.
  • अगर आपको शक हो कि कैमरा हैक हो गया है, तो तुरंत पासवर्ड बदलें और पुलिस को बताएं.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?