OpenAI ChatGPT Health: कुछ समय से OpenAI बहुत लोगों के लिए बेहतरीन चैटबॉट बन गया है. इसको देखते हुए कंपनी ने चैटबॉट के लिए एक नया फीचर ChatGPT Health लाई है. यह नया फीचर अब ChatGPT इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक नया डेडिकेटेड स्पेस दे रहा है, जहां यूजर्स स्वास्थ्य से जुड़ी बातचीत कर सकता है.
इस नए फीचर में थर्ड पार्टी वेलनेस ऐप को जोड़ने की सुविधा दी गई है. इसी के साथ नई AI कैपेबिलिटीज और मल्टी-लेयर सिक्योरिटी भी मिलता है. फिलहाल कंपनी इसका टेस्टिंग कर रही है और आने वाले महीने में इसे बड़े लेवल पर लॉन्च हो सकता है.
स्वास्थ्य से जुड़ी चैट का खास ख्याल
स्वास्थ्य से जुड़ी चैट्स को रेगुलर चैट हिस्ट्री से अलग से रखा जाएगा, ताकि कुछ जरूरी डेटा लीक न हो. यह टेस्ट रिपोर्ट को समझने, अपॉइंटमेंट की तैयारी करने, डाइट जानने, वर्कआउट से जुड़ी बातें जानने के लिए सुविधाजनक हो सकता है.
थर्ड पार्टी कनेक्शन कैसे होगा
यहां कंपनी का कहना है कि ChatGPT Health का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड और वेलनेस ऐप्स जैसे MyFitnessPal समेत अन्य ऐप्स को इसके साथ जोड़ सकते हैं. ऐसा करने से यूजर्स को अपने स्वास्थ्य और लैब रिपोर्ट्स को समझने में मदद मिलेगी, साथ ही क्लिनिकल अपॉइंटमेंट की तैयारी में सहायक है.
आपका डेटा सुरक्षित की गारंटी
OpenAI ने यह भी क्लियर कर दिया है कि आपके हेल्थ चैट का इस्तेमाल उनके मॉडल को ट्रेन करने के लिए नहीं किया जाएगा. आगे बताया कि यह एक प्राइवेसी फीचर है, जो उपयोगकर्ताओं को आश्वस्त करता है कि उनकी स्वास्थ्य जानकारी सुरक्षित रहेगी.
कैसे करें जॉइन
- आने वाले समय में इस फीचर को एक्टीवेट किया जा सकता है.
- इसके लिए https://openai.com/index/introducing-chatgpt-health/ पर क्लिक करें.
- उसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे Join Waitlist पर जाएं.
- अपने जरूरत के हिसाब से विकल्प का चुनाव करें.
- फीचर का एक्सेस मिलते ही, ChatGPT की तरफ से Email प्राप्त हो जाएगी.