December 2025 Smartphone Launches Expected: नवंबर का महीना स्मार्टफोन की दुनिया में बहुत खास रहा जिसमें OnePlus 15, Oppo Find X9 सीरीज जैसे कुछ दमदार स्मार्टफोन और iQOO 15 जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हुए है. लेकिन स्मार्टफोन इंडस्ट्री यहीं नहीं रुक रही है. दिसंबर 2025 में और भी शानदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है. अगर आप नया स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो भारतीय मार्केट में कुछ दमदार डिवाइस लॉन्च होने वाले है. आइए दिसंबर में लॉन्च होने वाले पांच स्मार्टफोन पर एक नजर डालते है…
Vivo X300, X300 Pro
Vivo दिसंबर की शुरुआत में अपनी Vivo X300 सीरीज लॉन्च करने वाला है. कंपनी 2 दिसंबर को दो नए डिवाइस X300 और X300 Pro लॉन्च कर रही है. दोनों डिवाइस में MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट होगा. इसके अलावा फोन में VS1 चिप और V3 Plus इमेजिंग चिप होगी. जो कैमरा परफॉर्मेंस को अगले लेवल पर ले जा सकती है. फोन में 200-मेगापिक्सल का कैमरा होने की उम्मीद है.
Redmi 15C
सिर्फ Vivo ही नही Xiaomi भी दिसंबर के पहले हफ्ते में Redmi 15c लॉन्च कर सकता है. यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है. जहां इसके 4G और 5G दोनों वेरिएंट देखे गए है. 4G मॉडल Helio G81 Ultra प्रोसेसर से पावर्ड है. जबकि 5G मॉडल में Dimensity 6300 प्रोसेसर है. दोनों डिवाइस में बड़ी 6000mAh बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत लगभग ₹12,000 होने की उम्मीद है.
OnePlus 15R
OnePlus भी दिसंबर में धूम मचाने के लिए तैयार है. कंपनी 17 दिसंबर को OnePlus 15R लॉन्च करने वाली है. इस डिवाइस में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट होगा. यह चारकोल ब्लैक और मिंट ब्रीज कलर में आएगा और Amazon पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. OnePlus इसी इवेंट में OnePlus Pad Go 2 भी लॉन्च करेगा. फोन की कीमत ₹50,000 से कम होने की उम्मीद है.
Realme P4x
Realme दिसंबर में एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. जिसे कंपनी 4 दिसंबर को लॉन्च करेंगी. इस डिवाइस की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू होने की उम्मीद है. फोन में MediaTek 7400 Ultra चिपसेट होने की उम्मीद है. इसमें 144 Hz डिस्प्ले और बड़ी 7000 mAh बैटरी होने की भी उम्मीद है, लेकिन इस डिवाइस की कीमत ₹16,000 से कम रखी जा सकती है.
Oppo Reno 15C
Oppo ने हाल ही में Reno 15 सीरीज के लॉन्च के समय Reno 15C को टीज़ किया था. इससे पता चलता है कि यह फोन दिसंबर में चीन में लॉन्च हो सकता है, लेकिन यह भारत में आएगा या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. Oppo इसे मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर सकता है.