Live
Search
Home > टेक – ऑटो > IRCTC का यात्रियों को बड़ा तोहफा, Diwali- Chhath Puja के लिए अब मिल जाएंगी Same Day Train Ticket, जानें कैसे करें बुक

IRCTC का यात्रियों को बड़ा तोहफा, Diwali- Chhath Puja के लिए अब मिल जाएंगी Same Day Train Ticket, जानें कैसे करें बुक

IRCTC Ticket Booking: दिवाली और छठ पूजा पर जो यात्री घर जा रहे है उनके लिए खुशखबरी है. IRCTC ने त्यौहारों को देखते हुए सेम टे ट्रेन टिकट बुकिंग की सेवा दी है.

Written By: shristi S
Last Updated: October 18, 2025 10:47:00 IST

Train ticket Booking: दिवाली और छठ पूजा में घर की यात्रा हर किसी के लिए खास होती है. लेकिन इस समय रेलवे टिकट बुक करना अक्सर चुनौतीपूर्ण हो जाता है. IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर भीड़ और ट्रैफिक के कारण सिस्टम क्रैश हो जाता है या कई बार टिकट उपलब्ध नहीं होते. ऐसे में यात्री तनाव में आ जाते हैं और उनका सफर भी प्रभावित हो सकता है. अच्छी खबर यह है कि बिना तत्काल सेवा के भी आप उसी दिन के लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे करने का आसान तरीका.

. IRCTC में लॉगिन करें

सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर जाएँ और अपनी यूजर ID और पासवर्ड से लॉगिन करें. लॉगिन करने के बाद आप अपनी यात्रा की योजना बनाने के लिए तैयार हैं.

यात्रा का विवरण भरें

अपने प्रस्थान और गंतव्य स्टेशन का नाम दर्ज करें और यात्रा की तारीख चुनें. यह बेहद जरूरी है कि आप सही तारीख का चयन करें, खासकर जब आप उसी दिन की यात्रा करना चाहते हैं.

ट्रेन और क्लास का चयन

सबमिट करने के बाद उस रूट पर चल रही ट्रेनों की सूची दिखाई देगी. अपनी पसंदीदा ट्रेन चुनें और उसकी क्लास का चयन करें, जैसे स्लीपर, 3AC या 2AC.

सीट उपलब्धता की जांच

ट्रेन चुनने के बाद सीट की उपलब्धता जांचें. अगर सीट उपलब्ध है तो ‘अभी बुक करें’ के विकल्प पर क्लिक करें. अगर सीट उपलब्ध नहीं है, तो आप अन्य ट्रेन या क्लास भी चुन सकते हैं.

 यात्री विवरण भरें

अगला चरण है पर्सनल डिटेल्स भरना. इसमें नाम, उम्र, लिंग और बर्थ प्रेफरेंस (ऊपरी या नीचे) शामिल हैं. यदि यात्री सीनियर सिटीजन हैं, तो छूट का लाभ लेने के लिए आवश्यक विकल्प टिक करें.

भुगतान और टिकट पुष्टि

सभी विवरण सही तरीके से भरने के बाद भुगतान करें। IRCTC का सुरक्षित पेमेंट गेटवे आपके बैंक या यूपीआई माध्यम से भुगतान की सुविधा देता है. भुगतान पूरा होने के बाद टिकट कन्फर्मेशन प्राप्त हो जाएगी.

 ऑफलाइन विकल्प

यदि आप ऑनलाइन बुकिंग से बचना चाहते हैं, तो नजदीकी रेलवे स्टेशन के Passenger Reservation System (PRS) काउंटर पर जाकर भी टिकट बुक कर सकते हैं. कई बार काउंटर से टिकट लेना आसान होता है, क्योंकि ऑनलाइन सिस्टम पर ट्रैफिक बहुत अधिक होता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?