Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Flipkart Republic day sale 2026: सेल खत्म होने से पहले उठा लें डिस्काउंट का फायदा, लपक लें अपना फेवरेट प्रोडक्ट्स

Flipkart Republic day sale 2026: सेल खत्म होने से पहले उठा लें डिस्काउंट का फायदा, लपक लें अपना फेवरेट प्रोडक्ट्स

Flipkart Republic day sale 2026: साल की मुख्य सेल में से एक गणतंत्र दिवस की सेल Flipkart पर चल रही है. इस सेल की खास बात यह है कि इसमें रिपब्लिक डे के मौके पर बेहतरीन ऑफर पर सामान खरीदने का मौका मिल जाता है.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 25, 2026 08:30:09 IST

Mobile Ads 1x1

Flipkart Republic day sale 2026: साल की मुख्य सेल में से एक गणतंत्र दिवस की सेल Flipkart पर चल रही है. इस सेल की खास बात यह है कि इसमें रिपब्लिक डे के मौके पर बेहतरीन ऑफर पर सामान खरीदने का मौका मिल जाता है. लोग इस दिन जमकर खरीददारी करते हैं. इस सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स की एक बड़ी रेंज पर डिस्काउंट मिलेगा. यह सेल 26 जनवरी को भारत के 77वें गणतंत्र दिवस से पहले कंपनी के सेलिब्रेशन का हिस्सा है. स्मार्टफोन और लैपटॉप पर शुरुआती डील की डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी हैं.

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर फोकस

Flipkart के अनुसार, सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक्स कैटेगरी पर कीमतें कम की गई हैं. इसमें स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप, होम अप्लायंसेज, ब्लूटूथ स्पीकर और ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स शामिल हैं. Motorola, Vivo और रियलमी जैसे कई पॉपुलर फोन ब्रांड को ऑफर्स में शामिल किया गया है. जानकारी के मुताबिक, स्मार्टफोन डील लिस्ट में Apple का iPhone 16 Rs. 56,999 में मिलेगा, जो इसकी सामान्य कीमत Rs. 69,999 से कम है. Motorola का Edge 60 Fusion Rs. 19,999 में बेचने के बारे में कहा जा रहा है. जबकि, इसकी मौजूदा कीमत 22,999 रुपए हैं. इसके अलावा भी अन्य ब्रांड शामिल हैं. Google का हाल ही में लॉन्च हुआ Pixel 10 भी सेल का हिस्सा है, जिसकी कीमत लिस्टेड Rs. 74,999 से घटकर Rs. 60,999 हो गई है.

अन्य सामानों पर भी नजर

अगर अन्य चीजों पर नजर डालें तो घर की जरूरतों के सामान भी काफी सस्ते रेट में उपलब्ध हैं. इसमें गैस स्टोव, कुकर, डिश बनाने के सांचे, वॉशिंग मशीन, फ्रिंज, टीवी, मेट्रेस, लैपटॉप और कई वैरायटियों को शामिल किया गया है. 26 जनवरी की सेल पर फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स के लिए कम दाम में चीजों को उपलब्ध कराता है. अच्छा डिस्काउंट मिलने की वजह से लोग भी जमकर सामान खरीदते हैं.

अर्ली एक्सेस और बैंक ऑफर्स

अगर ऑफर्स की बात की जाए तो कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि Flipkart Plus और Flipkart Black मेंबर्स को रिपब्लिक डे सेल का 24 घंटे का अर्ली एक्सेस मिलेगा. इसके अलावा HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स सेल के दौरान 10% के इंस्टेंट डिस्काउंट के लिए एलिजिबल होंगे. कई बड़े स्मार्टफोन डील पहले ही कन्फर्म हो चुकी हैं, इसलिए उम्मीद है कि जब इस हफ्ते के आखिर में Flipkart की रिपब्लिक डे सेल 2026 शुरू होगी, तो खरीदारों की तरफ से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा. यह ध्यान देने वाली बात है कि लिस्टेड ज्यादातर डिस्काउंट प्रभावी कीमतें हो सकती हैं.

MORE NEWS