Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Google Meet कई यूजर्स के पास डाउन, नहीं ज्वाइन कर पा रहे मीटिंग, नेटिजन्स ने पूछा, ‘इस महीने टेक कंपनी क्यों…’

Google Meet कई यूजर्स के पास डाउन, नहीं ज्वाइन कर पा रहे मीटिंग, नेटिजन्स ने पूछा, ‘इस महीने टेक कंपनी क्यों…’

Google Meet Down: पॉपुलर ऑनलाइन वीडियो कॉल और मीटिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट बुधवार को भारत में कई यूज़र्स के लिए डाउन हो गया. क‌ई यूज़र्स ने बुधवार को इस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन मीटिंग ज्वाइन करने में आ रही‌ दिक्कतों की शिकायत की.

Written By: Shivashakti narayan singh
Last Updated: November 26, 2025 12:34:50 IST

Google Meet Down: पॉपुलर ऑनलाइन वीडियो कॉल और मीटिंग प्लेटफॉर्म गूगल मीट बुधवार को भारत में कई यूज़र्स के लिए डाउन हो गया. क‌ई यूज़र्स ने बुधवार को इस प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन मीटिंग ज्वाइन करने में आ रही‌ दिक्कतों की शिकायत की.

डाउनडिटेक्टर के अनुसार, सुबह 12:10 बजे तक भारत में गूगल मीट डाउन होने की 1500 से ज़्यादा रिपोर्ट आ चुकी थीं.

नेटिज़न्स का रिएक्शन

कई यूज़र्स ने गूगल मीट ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म से जुड़ी अपनी परेशानियां को रिपोर्ट करने के लिए X पर पोस्ट किए.

एक यूज़र ने X पर लिखा, ‘मेरी काम करने की इच्छा खत्म होने से पहले ही गूगल मीट क्रैश हो गया.’ 

दूसरे ने पोस्ट किया, ‘मेरे ऑर्ग. में सभी के लिए गूगल मीट डाउन है लेकिन मेरे लिए नहीं’.

एक तीसरे यूज़र ने लिखा, ‘गूगल मीट डाउन है!! इस महीने हर बड़ी टेक कंपनी क्यों डाउन हो रही है?’

Screenshot 20251126 123027

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?