Google Pixel 10A: गूगल अपने सबसे चर्चित ‘A-सीरीज़’ स्मार्टफोन के नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में है. गूगल अगले महीने अपने Pixel 10A स्मार्ट फोन को लॉन्च कर सकती है. पिछले साल मार्च में गूगल ने Pixel 9A लॉन्च किया था.
गूगल इस बार अपने पिक्सल सीरीज को जल्दी लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक कई सारी लीक में पिक्सल 10A स्मार्ट फोन से जुड़ी जानकारी सामने आई है. तो चलिए जानते हैं गूगल पिक्सल 10A स्मार्ट फोन से जुड़ी जानकारी.
डिस्प्ले किस तरह का है?
गूगल के पीक्सल 9A स्मार्ट फोन की तरह 10A में भी AMOLED डिस्पले मिलने की संभावना है. मिली जानकारी के अनुसार पिक्सल 10A में LTPS टेक्नोलॉजी मिल सकती है , जिसका अर्थ है कि स्क्रीन 1 हर्टज रिफ्रेस रेट से नीचे नहीं मिलेगी. फोन में संभावित रूप से 6.82 इंच का डिस्प्ले होगा, जिसमें फुलHD प्लस रिजॉल्यूशन देखने को मिल सकता है.
डिजाइन कैसा है?
पिक्सल 10A के लिक हुए रिपोर्ट से पता चलता है आने वाले गूगल के पिक्सल 10A में भी पिछले साल लॉन्च हुए पिक्सल 9A की तरह डिजाइन दी जाएगी. हो सकता है यह फोन में रियर पर गूगल एक फ्लैट प्लास्टिक बैक पैनल मिलता है इसपर एक छोटा पिल-शेप आइलैंड होगा जिस्में डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. रियर में मेन लेंस 48 मेगापिक्सल कैमरा मिलने की उम्मीद है, वहीं, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया जा सकता है
कलर ऑपशन क्या है?
इस फोन की सेल फरवरी महीने के मध्य से शुरु की जा सकती है. इस फोन को कंपनी 4 कलर वेरिएंट्स में लॉन्च कर सकती है, जिसमें Lavender, Obsidian, Fog, Berry जैसे विकल्प आपको दिए जा सकते हैं.
पिक्सल 10A स्टोरेज
गूगल के Pixel 10A में स्टोरेज की बात करें तो फोन में 128GB स्टोरेज, और 256GB स्टोरेज के विकल्प दिए जा सकते हैं.
पिक्सल 10A बैटरी और रैम
Pixel 10A फोन में 8 GB रैम मिलने की उम्मीद है और बैटरी 5100mAh बैटरी से इस फोन को को जुड़ा जा सकता है. इसमें Tensor G4 चिपसेट दिया जाएगा.
Google Pixel 10A की कीमत कितनी है?
Google Pixel 10A के 128 GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 50,000 रुपये के करीब हो सकती है. वहीं, 256 GB स्टोरेज वेरिएंट को करीब 60,000 रुपये के करीब हो सकती है.