Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Haier 4 Door Refrigerator: भारत में लॉन्च हुआ 4 दरवाजे वाला रेफ्रिजरेटर, जानें कितनी है कीमत?

Haier 4 Door Refrigerator: भारत में लॉन्च हुआ 4 दरवाजे वाला रेफ्रिजरेटर, जानें कितनी है कीमत?

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स बनाने वाली कंपनी हायर (Haier) ने अपना नया रेफ्रिजरेटर लॉन्च कर दिया है. इसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं और इसकी डिजाइन भी प्रीमियम है. आइए जानते हैं...

Written By: Deepika Pandey
Last Updated: January 31, 2026 19:56:35 IST

Mobile Ads 1x1

Haier 4 Door Refrigerator: अगर आप अपने किचन के लिए एक बेहतरीन रेफ्रिजरेटर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो हायर ने एक बेहतरीन रेफ्रिजरेटर लॉन्च कर दिया है. रेफ्रिजेटर रेंज को मॉडर्न होम्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. इस रेफ्रिजरेटर की कैपेसिटी 520 लीटर है. रेफ्रिजरेटर कलरफुल स्टील फिनिश के साथ आता है. ये ग्लासा और मैट ऑप्शन मिलेगा. कंपनी ने इस रेफ्रिजरेटर को तीन रंगों में लॉन्च किया है, जिसमें पर्ल व्हाइट, पिंक और रोसेट व्हाइट कलर है.

रेफ्रिजरेटर की खासियत

जानकारी के अनुसार, कंपनी ने इसमें स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया है. इससे रेफ्रिजरेटर का लुक और भी ज्यादा प्रीमियम बनाता है. इसमें कंवर्टिबल जोन दिया गया है. इतना ही नहीं इसमें कन्वर्टिबल जोन दिया गया है. रेफ्रिजरेटर का 85 फीसदी हिस्सा फ्रेश और फ्रोजेन स्टोरेज में बदला जा सकता है. वहीं इसके 15 फीसदी हिस्से को अलग कर दिया गया है. इसमें एक्सटर्नल कंट्रोल पैनल दिया गया है, जिसकी मदद से टेम्परेचर को फ्रिज खोले बिना ही कंट्रोल किया जा सकता है. फ्रिज में एक्सपर्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी दी गई है, जो डुअल फैन के साथ आती है.  

एंटी टिपिंग डोर रैक्स

ये रेफ्रिजरेटर शोर नहीं करता और 95 डिग्री एंटी टिपिंग डोर रैक्स दी गई हैं. इस रेफ्रिजरेटर में फल और सब्जियां रखने के लिए अलग से बॉक्स दिया गया है. इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि फ्रिज में रखी बॉटल्स न गिरें. वहीं अगर इस Haier Lumière Colorful 4-डोर रेफ्रिजरेटर की कीमत की बात करें, तो बता दें कि इसकी कीमत 83,900 रुपए से शुरू होती है. आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं. 

लॉन्चिंग के दौरान क्या बोले प्रेसिडेंट एनएस सतीश?

बता दें कि जब इस रेफ्रिजरेटर को लॉन्च किया गया था, उस दौरान कंपनी के प्रेसिडेंट एनएस सतीश ने बताया कि लुमियर कलरफुल 4 डोर रेफ्रिजरेटर सस्टाइल का नया स्टैंडर्ड सेट करेगा और आपके किचन को लग्जरी स्पेस में ट्रांसफॉर्म कर सकेगा.

MORE NEWS