419
Honda Car Sales October 2025: भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस समय फेस्टिवल सीजन का असर साफ दिखाई दे रहा है. अक्टूबर 2025 में दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों के कारण गाड़ियों की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखा गया. हर कार निर्माता कंपनी ने इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश की, लेकिन जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही, वह है होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड. वजह? यह कंपनी देश में सिर्फ तीन कारें बेचती है अमेज, सिटी और एलिवेट और फिर भी इसकी बिक्री में 20% तक का उछाल दर्ज हुआ है.
कैसे बढ़ा होंडा का ग्राफ
होंडा की अक्टूबर 2025 की सेल्स रिपोर्ट बेहद दमदार रही. कंपनी ने बताया कि इस महीने उसने कुल 10,518 यूनिट्स की बिक्री की है। इनमें से 6,394 यूनिट्स घरेलू बाजार में बिकीं, जो पिछले साल अक्टूबर में बेची गई 5,546 यूनिट्स से लगभग 15.29% अधिक है. अगर पिछले महीने यानी सितंबर 2025 की तुलना की जाए, जब होंडा ने 5,303 यूनिट्स बेची थीं, तो यह ग्रोथ 20.57% तक पहुंच गई.
होंडा के अधिकारियों का मानना है कि इस वृद्धि में दो बड़े कारण हैं फेस्टिव सीजन के दौरान डिमांड में बढ़ोतरी और दूसरा, GST दरों में कटौती से कारों की कीमतों में आई कमी. इससे न केवल होंडा की लोकप्रिय कारों की मांग बढ़ी, बल्कि नए खरीदारों ने भी कंपनी की ओर रुख किया.
तीन मॉडल ने बाजार में मचाया तहलका
होंडा भारत में फिलहाल तीन कारें बेचती है —
- Honda Amaze (सेडान)
- Honda City (सेडान)
- Honda Elevate (कॉम्पैक्ट SUV)
ये तीनों कारें अपने-अपने सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखती हैं. होंडा अमेज बजट ग्राहकों के बीच बेहद लोकप्रिय है, जबकि सिटी सेडान सेगमेंट में लंबे समय से एक भरोसेमंद नाम है. वहीं, कंपनी की नई कॉम्पैक्ट SUV Elevate ने लॉन्च के बाद से तेजी से बाजार में अपनी पहचान बनाई है.
निर्यात में थोड़ी गिरावट
हालांकि घरेलू बिक्री में होंडा ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन निर्यात में मामूली गिरावट दर्ज की गई. अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 4,534 यूनिट्स का निर्यात किया था, जो अक्टूबर 2025 में घटकर 4,124 यूनिट्स रह गया यानी 9.04% की कमी. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा कि फेस्टिव सीजन की बिक्री और GST में कमी की घोषणा ने हमारी कारों की मांग को बढ़ावा दिया है। हमारी तीनों गाड़ियां सिटी, अमेज और एलिवेट उपभोक्ताओं के बीच खूब पसंद की जा रही हैं. खासकर Amaze, जो 10 लाख रुपये से कम कीमत में ADAS सेफ्टी और स्मूथ CVT परफॉर्मेंस जैसी खूबियां देती है, ग्राहकों की पहली पसंद बन रही है.