कैसे बढ़ा होंडा का ग्राफ
होंडा के अधिकारियों का मानना है कि इस वृद्धि में दो बड़े कारण हैं फेस्टिव सीजन के दौरान डिमांड में बढ़ोतरी और दूसरा, GST दरों में कटौती से कारों की कीमतों में आई कमी. इससे न केवल होंडा की लोकप्रिय कारों की मांग बढ़ी, बल्कि नए खरीदारों ने भी कंपनी की ओर रुख किया.
तीन मॉडल ने बाजार में मचाया तहलका
होंडा भारत में फिलहाल तीन कारें बेचती है —
- Honda Amaze (सेडान)
- Honda City (सेडान)
- Honda Elevate (कॉम्पैक्ट SUV)