Live
Search
Home > टेक – ऑटो > Masked Aadhaar: OYO या होटल में कभी न दें अपना असली आधार नंबर, अपनाएं ये ‘सीक्रेट’ तरीका!

Masked Aadhaar: OYO या होटल में कभी न दें अपना असली आधार नंबर, अपनाएं ये ‘सीक्रेट’ तरीका!

होटल चेक-इन में असली आधार कार्ड देना हो सकता है खतरनाक! साइबर फ्रॉड से बचने के लिए 'मास्क्ड आधार' का उपयोग करें. इसे डाउनलोड और अनलॉक करने का आसान तरीका यहाँ जानें.

Written By: Shivani Singh
Last Updated: January 25, 2026 15:17:16 IST

Mobile Ads 1x1

जब भी आप किसी OYO रूम या होटल में चेक-इन करते हैं, तो आपसे वेरिफिकेशन के लिए आपका आधार कार्ड मांगा जाता है. ज़्यादातर लोग होटल स्टाफ को अपना ओरिजिनल आधार कार्ड या उसकी फोटोकॉपी दिखाते हैं या मैसेज से नंबर भेजते हैं, लेकिन ऐसा करने से आपकी पर्सनल जानकारी खतरे में पड़ सकती है. इससे आपके पर्सनल डेटा की चोरी हो सकती है और साइबर फ्रॉड के ज़रिए आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल करना.

मास्क्ड आधार कार्ड क्या है?

मास्क्ड आधार कार्ड रेगुलर आधार कार्ड का एक सुरक्षित वर्जन है. यह आपके आधार नंबर के पहले 8 डिजिट छिपा देता है और सिर्फ़ आखिरी 4 डिजिट दिखाता है. इसमें आपकी बेसिक डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि और फोटो शामिल होती हैं, लेकिन आपकी सेंसिटिव जानकारी सुरक्षित रहती है.

मास्क्ड आधार कार्ड का इस्तेमाल होटल चेक-इन, ट्रेन यात्रा और एयरपोर्ट पर पहचान के तौर पर किया जा सकता है. यह आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है और डेटा चोरी का खतरा कम करता है.

मास्क्ड आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत आसान है.आइए इन स्टेप्स में सीखते हैं…

  • सबसे पहले, आपको UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • “डाउनलोड आधार” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • फिर अपना आधार नंबर या एनरोलमेंट ID (EID) या वर्चुअल ID (VID) डालें और कैप्चा डालें.
  • आधार डाउनलोड करते समय, “मास्क्ड आधार” ऑप्शन चुनें और OTP वेरिफिकेशन पूरा करें.
  • सक्सेसफुल वेरिफिकेशन के बाद, आपका मास्स्क्ड आधार कार्ड PDF फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा.

डाउनलोड किए गए आधार को कैसे अनलॉक करें?

  • मास्क्ड आधार कार्ड पासवर्ड से प्रोटेक्टेड होता है.
  • इसे अनलॉक करने के लिए, अपने नाम के पहले चार अक्षर (कैपिटल लेटर्स में) और अपने जन्म का साल (YYYY) डालें.
  • उदाहरण के लिए, अगर आपका नाम “MUKESH” है और आपका जन्म का साल 1992 है, तो पासवर्ड “MUKE1992” होगा.
  • आप होटल चेक-इन, एयरपोर्ट और ट्रेन से यात्रा करते समय मास्क्ड आधार कार्ड को वैलिड ID प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

MORE NEWS