Live
Search
Home > टेक – ऑटो > प्रधानमंत्री तक कैसे पहुंचाएं आइडिया? pmindia.gov.in पोर्टल क्या है? क्या इसके माध्यम से शिकायत भी पीएम तक पहुंचाई जा सकती है? समझिए पूरी प्रक्रिया…

प्रधानमंत्री तक कैसे पहुंचाएं आइडिया? pmindia.gov.in पोर्टल क्या है? क्या इसके माध्यम से शिकायत भी पीएम तक पहुंचाई जा सकती है? समझिए पूरी प्रक्रिया…

PM Grievance Redressal System: बहुत से लोग सोचते हैं कि सरकार तक पहुंचना आम आदमी की पहुंच से बाहर है, लेकिन आज के डिजिटल युग में, आप सीधे प्रधानमंत्री से बात कर सकते हैं. सरकार ने खुद इसके लिए pmindia.gov.in पोर्टल दिया है.

Written By: shristi S
Last Updated: December 15, 2025 18:18:01 IST

PMO Complaint Portal: अगर आपकी कोई ऐसी शिकायत है जो, लंबे समय से लंबित है या फिर आपके दिमाग में कोई ऐसा आइडिया है जो देश के विकास में योगदान दे सकता है, तो आप अपनी चिंताएं सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शेयर कर सकते हैं. यह करना बहुत आसान है. बहुत से लोग सोचते हैं कि सरकार तक पहुंचना आम आदमी की पहुंच से बाहर है, लेकिन आज के डिजिटल युग में, आप सीधे प्रधानमंत्री से बात कर सकते हैं. सरकार ने खुद इसके लिए pmindia.gov.in पोर्टल दिया है. अब आइए विस्तार से जानें कि आखिर यह पोर्टल क्या है और हम अपने विचारों को पीएम तक कैसे पहुंचा सकते है.

pmindia.gov.in पोर्टल क्या है?

इससे पहले कि हम समझें कि आप अपनी शिकायत या आइडिया सरकार को कैसे भेज सकते हैं, आइए समझते हैं कि pmindia.gov.in पोर्टल क्या है. यह प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ऑफिशियल वेबसाइट है. इसे भारत सरकार का ऑनलाइन पोर्टल समझें, जहां लोग सीधे अपने प्रधानमंत्री से संपर्क कर सकते हैं.

आप pmindia.gov.in पोर्टल पर क्या कर सकते हैं?

इस सरकारी पोर्टल की मदद से कई काम किए जा सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप अपनी शिकायत या आइडिया सरकार को भेज सकते हैं. आप प्रधानमंत्री को चिट्ठी भी लिख सकते हैं. यह पोर्टल PM की गतिविधियों, भाषणों और सरकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी देता है.

प्रधानमंत्री के साथ अपना आइडिया कैसे शेयर करें?

  • सबसे पहले, आपको pmindia.gov.in पर जाना होगा और बाईं ओर मेनू ऑप्शन पर क्लिक करना होगा, फिर “Interact With PM” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद, होमपेज पर दिखाए गए “Share your idea, insights and thoughts” पर क्लिक करें.
  • फिर, खुलने वाली वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाएं और लॉग इन करें.
  • लॉग इन करने के बाद, “Discuss” ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना आइडिया प्रधानमंत्री के साथ शेयर करें.
  • हो सकता है कि प्रधानमंत्री आपके आइडिया पर अपने मन की बात कार्यक्रम में चर्चा भी करें.

प्रधानमंत्री को शिकायत कैसे भेजें?

अब आइए जानते हैं कि आप प्रधानमंत्री को अपनी शिकायत कैसे भेज सकते हैं. इसके लिए, आपको सबसे पहले:

  • pmindia.gov.in पर जाना होगा. इस पोर्टल के होमपेज पर, बाईं ओर मेनू ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको “Interact With PM” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • होम स्क्रीन पर, “प्रधानमंत्री को लिखें” ऑप्शन पर क्लिक करें, जिससे आप एक अलग वेबपेज पर पहुंच जाएंगे.
  • नए वेबपेज पर, आपको एक अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए, आपसे आपका नाम, पता और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी पूछी जाएगी.

शिकायत दर्ज करने के आगे के स्टेप्स:

  • अकाउंट बनाने के बाद, अपने मोबाइल नंबर या ईमेल ID का इस्तेमाल करके लॉग इन करें.
  • फिर “सार्वजनिक शिकायत रजिस्टर करें” पर क्लिक करें.
  • अब आपसे उस डिपार्टमेंट को चुनने के लिए कहा जाएगा जिसके बारे में आप शिकायत करना चाहते हैं.
  • उसके बाद, अपनी शिकायत साफ-साफ लिखें. अगर आप चाहें तो कोई भी ज़रूरी डॉक्यूमेंट भी अटैच कर सकते हैं.
  • शिकायत सबमिट करने के बाद, आप इस पोर्टल पर “अपील डैशबोर्ड” सेक्शन में अपनी शिकायत का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

MORE NEWS