Live
Search
Home > टेक – ऑटो > केवल आप ही नहीं आपके नाम पर दूसरे लोग भी चला रहे हैं सिम, पता लगाकर 2 मिनट में ऐसे करें ब्लॉक

केवल आप ही नहीं आपके नाम पर दूसरे लोग भी चला रहे हैं सिम, पता लगाकर 2 मिनट में ऐसे करें ब्लॉक

आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके नाम और आईडी पर और कितने सिम एक्टिव हैं और कहीं उनका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है. आज हम आपको इस बारे में बताएंगे कि घर बैठे सिम के बारे में पता कैसे लगाया जाता है.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: 2026-01-30 19:34:43

Mobile Ads 1x1

Sim Card Checking: अगर आपको सिम कार्ड लेनी है तो अपने आधार कार्ड या किसी अन्य आईडी को देकर आसानी से सिम ले सकते हैं. लेकिन, क्या हो अगर आप ही के नाम पर कोई और भी सिम का इस्तेमाल  करे. जी हां, हममें से ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि जिस सिम का हम इस्तेमाल कर रहे हैं वह केवल हमारे ही पास है. हो सकता है कि आपके नाम और आधार का इस्तेमाल कर कोई और भी सिम चला रहा हो. जी हां, ऐसा संभव है.

आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके नाम और आईडी पर और कितने सिम एक्टिव हैं और कहीं उनका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है. आज हम आपको इस बारे में बताएंगे कि घर बैठे सिम के बारे में पता कैसे लगाया जाता है. 

कैसे करें अपने नाम की सिम का पता? 

अधिकांश लोगों को यह काम या तो झमेले वाला लगता है या बहुत मुश्किल लगता है, लेकिन आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने TAFCOP यानी Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection पोर्टल बनाया है. इसके लिए आपको इस पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालना है और दिए हुए कैप्चा को भरना है. अब आपके पास एक OTP आएगा. ओटीपी डालने के बाद आप इस पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे. अब आपके नाम पर जितनी भी फर्जी सिम चल रही होंगी उसकी पूरी लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगी. 

फर्जी सिमों को कैसे करें ब्लॉक

अब आपके नाम पर जितनी फर्जी सिमें हैं उन्हें ब्लॉक करना बेहद जरूरी है. इसके लिए सिम की लिस्ट देखें और उसमें कोई नंबर ऐसा दिखे, जो आपका नहीं है  तो ऐसे में उसके सामने दिए गए ऑप्शन This is not my number या Not required को क्लिक करें. अब आपको इस नंबर को रिपोर्ट करना है और पोर्टल द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इस प्रोसेस को आप केवल 2 मिनट पर अपने मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं. 

फर्जी सिम ब्लॉक करना क्यों है जरूरी 

अगर आपके नाम पर फर्जी सिम चल रही है तो सबसे पहले आपका पर्सनल डेटा और जरूरी दस्तावेज खतरे में है. इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के जरिए कोई साइबर क्राइम को अंजाम दे सकता है. इससे बचने के लिए अपने नाम की फर्जी सिमों को ब्लॉक कराना बेहद जरूरी है.

MORE NEWS

Home > टेक – ऑटो > केवल आप ही नहीं आपके नाम पर दूसरे लोग भी चला रहे हैं सिम, पता लगाकर 2 मिनट में ऐसे करें ब्लॉक

केवल आप ही नहीं आपके नाम पर दूसरे लोग भी चला रहे हैं सिम, पता लगाकर 2 मिनट में ऐसे करें ब्लॉक

आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके नाम और आईडी पर और कितने सिम एक्टिव हैं और कहीं उनका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है. आज हम आपको इस बारे में बताएंगे कि घर बैठे सिम के बारे में पता कैसे लगाया जाता है.

Written By: Kunal Mishra
Last Updated: 2026-01-30 19:34:43

Mobile Ads 1x1

Sim Card Checking: अगर आपको सिम कार्ड लेनी है तो अपने आधार कार्ड या किसी अन्य आईडी को देकर आसानी से सिम ले सकते हैं. लेकिन, क्या हो अगर आप ही के नाम पर कोई और भी सिम का इस्तेमाल  करे. जी हां, हममें से ज्यादातर लोग यह सोचते हैं कि जिस सिम का हम इस्तेमाल कर रहे हैं वह केवल हमारे ही पास है. हो सकता है कि आपके नाम और आधार का इस्तेमाल कर कोई और भी सिम चला रहा हो. जी हां, ऐसा संभव है.

आपको यह जान लेना चाहिए कि आपके नाम और आईडी पर और कितने सिम एक्टिव हैं और कहीं उनका कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है. आज हम आपको इस बारे में बताएंगे कि घर बैठे सिम के बारे में पता कैसे लगाया जाता है. 

कैसे करें अपने नाम की सिम का पता? 

अधिकांश लोगों को यह काम या तो झमेले वाला लगता है या बहुत मुश्किल लगता है, लेकिन आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने TAFCOP यानी Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection पोर्टल बनाया है. इसके लिए आपको इस पोर्टल पर जाकर अपना मोबाइल नंबर डालना है और दिए हुए कैप्चा को भरना है. अब आपके पास एक OTP आएगा. ओटीपी डालने के बाद आप इस पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे. अब आपके नाम पर जितनी भी फर्जी सिम चल रही होंगी उसकी पूरी लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगी. 

फर्जी सिमों को कैसे करें ब्लॉक

अब आपके नाम पर जितनी फर्जी सिमें हैं उन्हें ब्लॉक करना बेहद जरूरी है. इसके लिए सिम की लिस्ट देखें और उसमें कोई नंबर ऐसा दिखे, जो आपका नहीं है  तो ऐसे में उसके सामने दिए गए ऑप्शन This is not my number या Not required को क्लिक करें. अब आपको इस नंबर को रिपोर्ट करना है और पोर्टल द्वारा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा. इस प्रोसेस को आप केवल 2 मिनट पर अपने मोबाइल या लैपटॉप से कर सकते हैं. 

फर्जी सिम ब्लॉक करना क्यों है जरूरी 

अगर आपके नाम पर फर्जी सिम चल रही है तो सबसे पहले आपका पर्सनल डेटा और जरूरी दस्तावेज खतरे में है. इसके अलावा आपके मोबाइल नंबर या आधार कार्ड के जरिए कोई साइबर क्राइम को अंजाम दे सकता है. इससे बचने के लिए अपने नाम की फर्जी सिमों को ब्लॉक कराना बेहद जरूरी है.

MORE NEWS