Venue vs Brezza vs Nexon vs XUV 3XO: आज के दौर में SUV सेगमेंट में मुकाबला दिन-प्रतिदिन और भी बढ़ते जा रहा है. इस कतार में हुंडई वेन्यू काफी समय से अपनी पहचान बना कर टिकी हुई है. लेकिन इस दौर में और भी ऐसी गाड़ियां है जो हुंडई वेन्यू को सीधी टक्कर दे रही है. इस रेस में मारुति सुजुकी ब्रेजा, टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3XO जैसी दमदार गाड़ियां मौजूद हैं. आइए जानते हैं, फीचर्स, कीमत सेफ्टी और परफॉर्मेंस के लिहाजे से कौन बेहतर है.
कीमत में कितना अंतर है?
यदि हम इन चारों SUV सेगमेंट गाड़ियों के कीमत की बात करेंगे तो हुंडई वेन्यू की कीमत करीब 8 लाख रुपये से शुरू होकर 13.50 लाख रुपये तक जाता है. वहीं मारुति ब्रेजा लगभग 8.30 लाख रुपये से शुरु होकर 14.10 लाख रुपये तक जाता है. टाटा नेक्सन 8.15 लाख रुपये से शुरु होकर 15.70 लाख रुपये तक जाता है. महिंद्रा XUV 3XO 7.5 लाख से शुरु होकर 15.5 लाख रुपये तक जाता है.
परफॉर्मेंस और इंजन
हुंडई वेन्यू
- पेट्रोल और डीजल ऑप्शन
- टर्बो पेट्रोल इंजन
- माइलेज– 18–20 km/l
मारुति ब्रेजा
- माइलेज – लगभग 20 km/l (पेट्रोल)
- 1.5L पेट्रोल इंजन
टाटा नेक्सन
- माइलेज – 17–23 km/l
- पेट्रोल और डीजल
- पावरफुल डीजल इंजन
महिंद्रा XUV 3XO
- माइलेज– 18–21 km/l
- टर्बो पेट्रोल और डीजल
- ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन
सेफ्टी और फीचर्स क्या है?
- हुंडई वेन्यू – 6 एयरबैग , ADAS फीचर्स (टॉप वेरिएंट)
- मारुति ब्रेजा – 6 एयरबैग, मजबूत बॉडी और भरोसेमंद सेफ्टी
- टाटा नेक्सन – 5-स्टार ग्लोबल NCAP रेटिंग, सबसे सुरक्षित SUV
- महिंद्रा XUV 3XO – लेवल-2 ADAS, 6 एयरबैग और मॉडर्न सेफ्टी टेक